/financial-express-hindi/media/post_banners/V1Q5PPAxv5n5iwElyImT.jpeg)
विधानसभा चुनाव 2023 Date: सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी, जिसके बाद मतदाताओं का फैसला सबके सामने आ जाएगा. (Photo Express/File)
Assembly Election Date Announcement: चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छ्त्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर दो फेज में मतदान कराए जाएंगे. इसके अलावा 230 विधानसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश, 200 सीटों वाले राजस्थान, 119 सीटों वाले तेलंगाना और मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेस में मतदान आयोजित कराए जाएंगे. सभी पांचों राज्यों के आगामी चुनाव के लिए कब नोटिफिकेशन जारी होंगे? नामांकन की अंतिम तारीख क्या है? भरे गए नामाकंन फार्म की स्क्रूटनी किस दिन होगी और उम्मीदवारों के पास नामांकन वापस लेने का कब तक मौका होगा? यहां मतदान, वोटों की काउंटिंग और नतीजों से जुड़े सभी जरूरी डिटेल दिए गए हैं.
Rajasthan Election 2023: 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच भर सकेंगे नामांकन फार्म
राजस्थान के सभी 200 सीटों पर 23 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे इसी दिन आ जाएंगे
SCHEDULE OF #Rajasthan Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/ltCJxBme1D
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 6 नवंबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 7 नवंबर को की जाएगी. उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
MP Election 2023: 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच भर सकेंगे नामांकन फार्म
मध्य प्रदेश के सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे इसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #MadhyaPradesh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/u1Xnl4S8Nv
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान करते हुए कहा कि राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर दो फेज में मतदान कराए जाएंगे. राज्य में पहले फेज का मतदान 7 नवंबर को कराया जाएगा. राज्य में पहले फेज की वोटिंग 7 नवंबर को होगी. पहले फेज में छत्तीसगढ़ के 20 विधानसभा सीटों- राजनांदगांव, डोंगरगढ़ (SC), डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, मोहला-मानपुर (ST), कांकेर (ST), अंतागढ़ (ST), भानुप्रतापपुर (ST), केशकाल (ST), कोंडागांव (ST), नारायणपुर (ST), बस्तर (ST), जगदलपुर, चित्रकोट (ST), दंतेवाड़ा (ST), बीजापुर (ST) और कोंटा (ST) पर मतदान कराया जाएगा. राज्य की बाकी बची 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
पहले फेज के लिए इस दिन से भर सकेंगे नामांकन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. पहले फेज के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 21 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे.
SCHEDULE OF #Chhattishgarh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/GhDoBGcWmO
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
दूसरे फेज में इस दिन से भर सकेंगे नामांकन फार्म
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. दूसरे फेज के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में दूसरे फेज का मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा.
Mizoram Election 2023: मिजोरम में 7 नवंबर को होगा मतदान
SCHEDULE OF #Mizoram Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/eErJOybFja
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
मिजोरम में सिर्फ एक ही फेज में सभी 40 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे. आगामी चुनाव के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन उम्मीदवार फार्म भर सकेंगे. 20 अक्टूबर नामांकन भरने की अंतिम तारीख है. फार्म की स्क्रूटनी 21 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवारों के पास 23 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस लेने का मौका होगा.
Telangana Election 2023: तेलंगाना में 30 नवंबर को होगा मतदान
तेलंगाना में भी सिर्फ एक ही फेज में सभी 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे.
SCHEDULE OF #Telangana Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/mocjNdWxjY
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023
आगामी चुनाव के लिए 3 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन उम्मीदवार फार्म भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 10 नवंबर तय की गई है. 13 नवंबर को नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की जाएगी. उम्मीदवारों के पास 15 नवंबर तक नामांकन वापस लेने का मौका होगा.