scorecardresearch

Assembly Elections 2022 Live Updates: शाम 5 बजे तक यूपी में 57% और पंजाब में करीब 63% मतदान, मोगा में सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर रोक

UP and Punjab Assembly Elections 2020: उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के तहत 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. जबकि पंजाब की जनता आज ही अगली सरकार का फैसला ईवीएम में बंद कर देगी. सूबे की सभी 117 सीटों पर आज ही वोटिंग हो रही है.

UP and Punjab Assembly Elections 2020: उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के तहत 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. जबकि पंजाब की जनता आज ही अगली सरकार का फैसला ईवीएम में बंद कर देगी. सूबे की सभी 117 सीटों पर आज ही वोटिंग हो रही है.

author-image
FE Online
New Update
Assembly Elections 2022 Live Updates: शाम 5 बजे तक यूपी में 57% और पंजाब में करीब 63% मतदान, मोगा में सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर रोक

पंजाब में आज सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है, जबकि यूपी में तीसरे दौर के तहत 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

Punjab and UP Election 2020: पंजाब में किसकी बनेगी अगली सरकार? कांग्रेस, अकाली दल, बीजेपी या फिर AAP का चलेगा दांव? पंजाब की जनता इसका फैसला आज ही कर देगी. हालांकि ये फैसला चुनाव नतीजे आने तक ईवीएम में बंद रहेगा. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी आज मतदान का तीसरा चरण है, जिसके तहत 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी में सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है, जबकि पंजाब में वोटिंग 8 बजे शुरू हुई है.

आज यूपी में जिन दिग्गज नेताओं के भविष्य का फैसला जनता करेगी, उनमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. पंजाब के विधानसभा चुनाव चुनाव में भी आज मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा नवजोत सिंह सिद्धू, भगवंत मान, कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल जैसे दिग्गजों की किस्मत का फैसला होना है.

Advertisment

पंजाब में आज 2.14 करोड़ वोटर 1304 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे. जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर में 59 सीटों पर 627 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में बंद होनी है.


  • 18:22 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब विधानसभा चुनाव में 63.44% मतदान

    पंजाब विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक 63.44% मतदान हुए हैं.


  • 18:20 (IST) 20 Feb 2022
    उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 57 फीसदी मतदान

    शाम 5 बजे तक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 57.44% मतदान हुआ है.


  • 17:54 (IST) 20 Feb 2022
    सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर ‘भूत’ नाचते नजर आएंगे : अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा शून्य की ओर बढ़ती जा रही है और सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर ‘भूत नाचते’ नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि ‘जैसे जैसे वोट पड़ता जा रहा है इनके नेता शून्‍य होते जा रहे हैं और शून्य इसलिए होते जा रहे हैं कि इनकी समझ में नहीं आ रहा कि जनता क्‍या चाहती है.


  • 17:54 (IST) 20 Feb 2022
    सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर ‘भूत’ नाचते नजर आएंगे : अखिलेश यादव

    समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे भाजपा शून्य की ओर बढ़ती जा रही है और सातवें चरण तक भाजपा के बूथों पर ‘भूत नाचते’ नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि ‘जैसे जैसे वोट पड़ता जा रहा है इनके नेता शून्‍य होते जा रहे हैं और शून्य इसलिए होते जा रहे हैं कि इनकी समझ में नहीं आ रहा कि जनता क्‍या चाहती है.


  • 17:52 (IST) 20 Feb 2022
    आखिरी मिनट पर रोड शो की स्वीकृति खारिज़ की गई: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी

    लखनऊ में रोड शो करने पहुंचीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं यहां रोड शो करने के लिए आईं थीं. रूट भी दिया गया. सबकुछ तय था. आखिरी मिनट पर उसकी स्वीकृति खारिज़ की गई। रिटर्निंग अधिकारी ने मना कर दिया कि वे रूट नहीं दे रहे हैं. 14-15 पुलिसकर्मी वहां आए और कहने लगे कि आप रोड शो नहीं करेंगी. अगर आप ने किया तो हम आपको डिटेन कर देंगे."


  • 17:50 (IST) 20 Feb 2022
    आखिरी मिनट पर रोड शो की स्वीकृति खारिज़ की गई: शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी

    लखनऊ में रोड शो करने पहुंचीं शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "मैं यहां रोड शो करने के लिए आईं थीं. रूट भी दिया गया. सबकुछ तय था. आखिरी मिनट पर उसकी स्वीकृति खारिज़ की गई। रिटर्निंग अधिकारी ने मना कर दिया कि वे रूट नहीं दे रहे हैं. 14-15 पुलिसकर्मी वहां आए और कहने लगे कि आप रोड शो नहीं करेंगी. अगर आप ने किया तो हम आपको डिटेन कर देंगे."


  • 15:59 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब में अभिनेता सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर रोक

    पंजाब के मोगा में अभिनेता सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. यह अकाली दल की शिकायत पर लगाई गई है. अकाली दल ने शिकायत की है कि सोनू सूद के बाहर घूमने से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं. अकाली दल की इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने सोनू सूद की कार जब्त कर ली और उनके घर के बाहर फ्लाइंग स्क्वॉड लगाकर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया. जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करने के लिए मशहूर सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर पंजाब के मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.


  • 15:54 (IST) 20 Feb 2022
    उत्तर प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक 48.81% मतदान

    उत्तर प्रदेश में आज दोपहर 3 बजे तक औसतन 48.81 मतदान हो चुका था. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान आज 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.


  • 15:50 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब में दोपहर 3 बजे तक करीब 50% वोटिंग

    पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदाताओं का जोश दिखाई दे रहा है. राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर आज जारी मतदान के दौरान दोपहर 3 बजे तक 49.81 फीसदी मतदाता वोट डाल चुके थे.


  • 15:44 (IST) 20 Feb 2022
    बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं : सोनू सूद

    अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि बहुत से लोग विशेष रूप से अकाली दल के लोग डरा रहे हैं, बहुत सारे बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं. जब चुनाव होते हैं तो पारदर्शी चुनाव होना चाहिए. सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.


  • 15:44 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब में अभिनेता सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर रोक

    पंजाब के मोगा में अभिनेता सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. यह अकाली दल की शिकायत पर लगाई गई है. अकाली दल ने शिकायत की है कि सोनू सूद के बाहर घूमने से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं. अकाली दल की इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने सोनू सूद के घर के बाहर फ्लाइंग स्क्वॉड लगाकर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया है. जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करने के लिए मशहूर सोनू सूद की बहन मालविका पंजाब के मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.


  • 15:38 (IST) 20 Feb 2022
    अगर मैं आतंकवादी तो अनुराग ठाकुर भी आतंकवादी होंगे: अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "जहां तक सवाल अनुराग ठाकुर का है तो जिस समय वह घटना हुई थी (2008 अहमदाबाद बम धमाका) तो हम लोग (मैं, अनुराग ठाकुर और नीरज शेखर) एक ही गाड़ी में बैठकर रक्षा कार्यालय गए थे जहां प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग थी. अगर मैं आतंकवादी हूं तो वह भी आतंकवादी होंगे."


  • 14:32 (IST) 20 Feb 2022
    बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं : सोनू सूद

    अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि बहुत से लोग विशेष रूप से अकाली दल के लोग डरा रहे हैं, बहुत सारे बूथ में पैसे बांटे जा रहे हैं. जब चुनाव होते हैं तो पारदर्शी चुनाव होना चाहिए. सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.


  • 14:30 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब में अभिनेता सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर रोक

    पंजाब के मोगा में अभिनेता सोनू सूद के घर से बाहर निकलने पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. यह अकाली दल की शिकायत पर लगाई गई है. अकाली दल ने शिकायत की है कि सोनू सूद के बाहर घूमने से मतदाता प्रभावित हो सकते हैं. अकाली दल की इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने सोनू सूद की कार जब्त कर ली और उनके घर के बाहर फ्लाइंग स्क्वॉड लगाकर उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया. जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करने के लिए मशहूर सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर पंजाब के मोगा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं.


  • 14:26 (IST) 20 Feb 2022
    चरणजीत सिंह चन्नी ने डाला वोट

    विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने वोट डाला.


  • 14:20 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब में 1 बजे तक करीब 34% वोटिंग

    पंजाब की सभी सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. 1 बजे तक राज्य में 34% मतदाता अपना मतदान कर चुके हैं.


  • 14:18 (IST) 20 Feb 2022
    यूपी में 1 बजे तक 36 फीसदी मतदान

    उत्तर प्रदेश में एक बजे तक 36 फीसदी मतदान हो चुका है. यहां तीसरे चरण के तहत आज 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.


  • 13:19 (IST) 20 Feb 2022
    अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी: भगवंत मान

    आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, "पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे. पूरे पंजाब में लोगों का मिज़ाज एक जैसा ही है. अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी."


  • 13:19 (IST) 20 Feb 2022
    अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी: भगवंत मान

    आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा, "पहले किसी और को वोट देते थे आज शायद लोग अपने आप को वोट करेंगे. पूरे पंजाब में लोगों का मिज़ाज एक जैसा ही है. अच्छे नतीजे आएंगे, बहुमत की सरकार बनेगी."


  • 13:17 (IST) 20 Feb 2022
    हम सरकार बनाएंगे, बहुमत मिलेगा: सुखबीर सिंह बादल

    शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, "बहुत अच्छे चुनाव चल रहे हैं. अकाली दल-BSP की बहुत अच्छी लहर है. हम सरकार बनाएंगे, बहुमत मिलेगा."


  • 13:15 (IST) 20 Feb 2022
    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डाला वोट

    पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वोट डाला.


  • 13:14 (IST) 20 Feb 2022
    कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है: कैप्टन अमरिंदर सिंह

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है, "वो(नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं. कोई सिद्धु प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है। कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है."


  • 13:13 (IST) 20 Feb 2022
    अगर मैं आतंकवादी तो अनुराग ठाकुर भी आतंकवादी होंगे: अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "जहां तक सवाल अनुराग ठाकुर का है तो जिस समय वह घटना हुई थी (2008 अहमदाबाद बम धमाका) तो हम लोग (मैं, अनुराग ठाकुर और नीरज शेखर) एक ही गाड़ी में बैठकर रक्षा कार्यालय गए थे जहां प्रादेशिक सेना की ट्रेनिंग थी. अगर मैं आतंकवादी हूं तो वह भी आतंकवादी होंगे."


  • 13:10 (IST) 20 Feb 2022
    अहमदाबाद बम धमाकों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं: अनुराग ठाकुर

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "मैंने कल भी कहा था अहमदाबाद बम धमाकों के तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए अखिलेश यादव अभी तक मौन हैं. कारण क्या है? आतंकी का अब्बूजान समाजवादियों का भाईजान इसलिए बंद है ज़ुबान अखिलेश की बंद है ज़ुबान."


  • 13:10 (IST) 20 Feb 2022
    अहमदाबाद बम धमाकों के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं: अनुराग ठाकुर

    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "मैंने कल भी कहा था अहमदाबाद बम धमाकों के तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं, इसलिए अखिलेश यादव अभी तक मौन हैं. कारण क्या है? आतंकी का अब्बूजान समाजवादियों का भाईजान इसलिए बंद है ज़ुबान अखिलेश की बंद है ज़ुबान."


  • 12:06 (IST) 20 Feb 2022
    अखिलेश यादव ने डाला वोट

    समाजवादी पार्टी प्रमुख और करहल से पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जसवंतनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.


  • 12:04 (IST) 20 Feb 2022
    कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के खिलाफ FIR दर्ज

    हडसन स्कूल मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर से ईवीएम दिखाते हुए तस्वीरें साझा की थीं.


  • 12:01 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब में सुबह 11 बजे तक करीब 18% वोटिंग

    पंजाब की सभी सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सुबह 11 बजे तक राज्य में औसतन 17.77 फीसदी मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके थे. पंजाब में मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है.


  • 11:59 (IST) 20 Feb 2022
    सुबह 11 बजे तक यूपी में 21 फीसदी मतदान

    उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे दौर में जिन 59 विधानसभा क्षेत्रों में आज वोटिंग हो रही है, वहां सुबह 11 बजे तक 21 फीसदी से ज्यादा मतदान दर्ज किया जा चुका था. इन सभी जगहों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग हो रही है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी.


  • 10:39 (IST) 20 Feb 2022
    प्रधानमंत्री ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं और आम लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. मैं मतदाताओं, खासतौर पर युवाओं और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं.’’


  • 10:09 (IST) 20 Feb 2022
    वोट यूपी में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा : राहुल गांधी

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दिन कहा है कि यूपी में हुआ मतदान पूरे देश में बदलाव लाने वाला है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा है, "वोट उत्तर प्रदेश में पड़ेगा, बदलाव देशभर में आएगा! शांति और प्रगति के लिए वोट दें- नयी सरकार बनेगी तो नया भविष्य बनेगा।"

    राहुल गांधी ने पंजाब के लोगों से प्रगति के लिए वोट डालने की अपील करते हुए लिखा है, "जो जन का साथ दे, निडर होकर जवाब दे, वोट उसी को दो! पंजाब के प्रगतिशील भविष्य के लिए वोट करें."


  • 10:01 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब में सुबह 9 बजे तक 5% वोटिंग

    पंजाब में सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए आज सुबह 8 बजे से वोट डाले जा रहे हैं. पहले एक घंटे में यानी सुबह 9 बजे तक राज्य की 117 विधानसभा सीटों पर औसतन 5% मतदान हो चुका था.


  • 09:59 (IST) 20 Feb 2022
    यूपी में सुबह 9 बजे तक 8% मतदान

    उत्तर प्रदेश की जिन 59 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है, वहां सुबह 9 बजे तक औसतन 8% मतदाताओं ने वोट डाल दिए थे. प्रदेश में आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा.


  • 08:39 (IST) 20 Feb 2022
    पंजाब में इस बार किसकी बनेगी सरकार?

    पंजाब की सभी 117 सीटों पर आज ही मतदान हो रहा है. जाहिर है सूबे की अगली सरकार का फैसला भी आज ही ईवीएम में बंद हो जाएगा. इससे पहले 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत दिलाई थी. जबकि आम आदमी पार्टी को 20 और शिरोमणि अकाली दल को 15 सीटें मिली थीं. बीजेपी को यहां सिर्फ 3 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. राज्य की कुल 44 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल दूसरे नंबर पर रहा था, जबकि कांग्रेस 27, आप 26 और बीजेपी 18 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे नंबर पर रही थीं.


  • 08:33 (IST) 20 Feb 2022
    रामनरेश अग्निहोत्री एक बार फिर भोगांव से लड़ रहे हैं चुनाव

    मैनपुरी के भोगांव विधानसभा क्षेत्र से योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यह सीट लंबे समय तक समाजवादी पार्टी के कब्जे में रही है. 1989 के बाद 2017 में यहां पहली बार रामनरेश की जीत के साथ बीजेपी को कामयाबी मिली थी. समाजवादी पार्टी ने यहां से पूर्व मंत्री आलोक कुमार शाक्य को उम्मीदवार बनाया है.


  • 08:28 (IST) 20 Feb 2022
    यहां तो मुलायम के समधी हैं बीजेपी उम्मीदवार

    फिरोजाबाद जिले की सिरसागंज विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव बीजेपी के उम्मीदवार हैं. जबकि उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने सर्वेश यादव को टिकट दिया है.


  • 08:25 (IST) 20 Feb 2022
    योगी के मंत्री सतीश महाना की सीट पर भी आज ही मतदान

    योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना एक बार फिर कानपुर नगर की महाराजपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने यहां फतेह बहादुर को टिकट दिया है. महाना 35 साल से बीजेपी के विधायक हैं और 8वीं बार जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में हैं.


  • 08:22 (IST) 20 Feb 2022
    शिवपाल सिंह यादव का भविष्य भी आज तय होगा

    अखिलेश यादव के चाचा और राज्य के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर इटावा के जसवंतनगर से चुनाव लड़ रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि अखिलेश से अलग होकर अपनी प्रगतिशील समाज पार्टी बनाने वाले शिवपाल अब फिर से समाजवादी पार्टी के साथ हैं और उसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.


  • 08:19 (IST) 20 Feb 2022
    अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल की टक्कर

    यूपी की करहल विधानसभा सीट आज के चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है, जहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी की तरफ से उन्हें टक्कर दे रहे हैं योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल. 2017 के चुनाव में करहल से समाजवादी पार्टी के सोबरन सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार रमा शाक्य को मात दी थी.


  • 08:17 (IST) 20 Feb 2022
    अखिलेश यादव और एसपी सिंह बघेल की टक्कर

    यूपी की करहल विधानसभा सीट आज के चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण है, जहां से समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी की तरफ से उन्हें टक्कर दे रहे हैं योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल. 2017 के चुनाव में करहल से समाजवादी पार्टी के सोबरन सिंह यादव ने बीजेपी उम्मीदवार रमा शाक्य को मात दी थी.


  • 08:12 (IST) 20 Feb 2022
    सलमान खुर्शीद, उनकी पत्नी ने वोट डाला

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुइस ने उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र में सुबह-सुबह वोट डाला. सलमान की पत्नी इस सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार भी हैं. लुइस ने वोट डालने के बाद कहा, मैं बेहद खुश हूं. मैंने जितनी भी महिलाओं से बात की, सभी अपने वोट डालने को लेकर उत्साहित हैं.


Assembly Elections Priyanka Gandhi Uttar Pradesh Akhilesh Yadav Punjab Assembly Elections Sukhbir Singh Badal Parkash Singh Badal Yogi Adityanath Navjot Singh Sidhu