scorecardresearch

Elections 2022 Live Updates: सभी पार्टियां समय पर इलेक्शन के पक्ष में, 5 जनवरी तक जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट- चुनाव आयोग

Elections 2022 Live Updates: आगामी विधानसभा चुनावों को स्थगित करने की मांग के बीच आज चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया.

Elections 2022 Live Updates: आगामी विधानसभा चुनावों को स्थगित करने की मांग के बीच आज चुनाव आयोग ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
assembly elections 2022 live updates uttar pradesh uttarakhand punjab election commission narendra modi bjp rahul gandi priyanka gandhi vadra akhilesh yadav bsp congress sp bjp EC press conference amid demands of postponement of polls

कुछ दिनों पहले एक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी (PM Modi) और चुनाव आयोग से चुनाव को टालने पर विचार करने को कहा था.

Elections 2022 Live Updates: चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव समय पर आयोजित करने को कहा है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण के चलते पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को स्थगित करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही विचार करने को कहा था. इस मांग के बीच आज चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें चुनाव आयुक्त ने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर चुनाव कराने के लिए कह रही हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदाताओं की फाइनल लिस्ट 5 जनवरी को जारी होगी. चुनाव आयोग की एक टीम ने कल उत्तर प्रदेश में जिला और मंडल स्तर के अधिकारियों से मुलाकात की थी.

कुछ दिनों पहले एक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी (PM Modi) और चुनाव आयोग से उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव टालने पर विचार करने को कहा था. हाईकोर्ट ने पीएम मोदी और चुनाव आयोग को सभी राजनीतिक रैलियों पर पाबंदी लगाने का सुझाव भी दिया था.


Advertisment
  • 13:10 (IST) 30 Dec 2021
    5 जनवरी को जारी होगी वोटर लिस्ट

    चुनाव आयोग के मुताबिक मतदाताओं की फाइनल लिस्ट 5 जनवरी को जारी होगी.


  • 12:46 (IST) 30 Dec 2021
    सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होंगे मतदान

    चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के मुताबिक अगले साल होने वाला यूपी चुनाव में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होंगे.

    https://twitter.com/ANINewsUP/status/1476448888726843393?s=20


  • 12:44 (IST) 30 Dec 2021
    यूपी चुनाव में सभी बूथ पर वीवीपैट

    चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी वोटिंग बूथ पर वीवीपैट इंस्टॉल किए जाएंगे. इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए करीब 1 लाख बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग फैसिलिटी भी होगी.

    https://twitter.com/ANINewsUP/status/1476447370606907396?s=20


  • 12:18 (IST) 30 Dec 2021
    समय पर होंगे चुनाव

    चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव समय पर आयोजित करने को कहा है.

    https://twitter.com/ANINewsUP/status/1476443471854456833?s=20


  • 12:15 (IST) 30 Dec 2021
    समय पर होंगे चुनाव

    चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रान ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव समय पर आयोजित करने को कहा है.

    https://twitter.com/ANINewsUP/status/1476443471854456833?s=20


  • 11:52 (IST) 30 Dec 2021
    2017 के उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी किंग लेकिन चार साल में तीन मुख्यमंत्री

    उत्तराखण्ड की वर्तमान विधानसभा के लिए करीब चार साल पहले 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी किंग साबित हुई थी. यह चुनाव 2017 में 15 फरवरी को एक चरण में हुआ था और इसमें बीजेपी को सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल हुई थी. पिछले चार वर्षों में प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री बन चुके हैं. 2017 के चुनावों में जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने और फिर 3 वर्ष 357 दिनों के बाद तीरथ सिंह रावत मुखिया बने. तीरथ सिंह रावत महज 116 दिन तक मुख्यमंत्री रहे और उनके बाद अभी पुष्कर सिंह धामी सरकार के प्रमुख हैं.

    2017 चुनाव परिणाम (कुल सीटें- 70):

    बीजेपी- 57 सीटें

    कांग्रेस- 11 सीटें

    निर्दलीय- 2 सीटें


  • 11:47 (IST) 30 Dec 2021
    2017 के यूपी चुनाव में बीजेपी किंग

    वर्तमान विधानसभा के लिए करीब चार साल पहले 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी किंग साबित हुई थी. यह चुनाव 2017 में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में हुए थे और इसमें बीजेपी को तीन-चौथाई सीटें (कुल सीट-403) हासिल हुई थीं. जीत के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

    2017 विधानसभा चुनाव परिणाम:

    बीजेपी- 312 सीटें

    सपा- 47 सीटें

    बसपा- 19 सीटें

    कांग्रेस- 7 सीटें

    निर्दलीय- 3 सीटें


  • 11:45 (IST) 30 Dec 2021
    2017 के यूपी चुनाव में बीजेपी किंग

    वर्तमान विधानसभा के लिए करीब चार साल पहले 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी किंग साबित हुई थी. यह चुनाव 2017 में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में हुए थे और इसमें बीजेपी को तीन-चौथाई सीटें हासिल हुई थीं. जीत के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

    2017 विधानसभा चुनाव परिणाम:

    बीजेपी- 312 सीटें

    सपा- 47 सीटें

    बसपा- 19 सीटें

    कांग्रेस- 7 सीटें

    निर्दलीय- 3 सीटें


  • 11:23 (IST) 30 Dec 2021
    2017 के यूपी चुनाव में बीजेपी किंग

    वर्तमान विधानसभा के लिए करीब चार साल पहले 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी किंग साबित हुई थी. यह चुनाव 2017 में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में हुए थे और इसमें बीजेपी को तीन-चौथाई सीटें (कुल सीट-403) हासिल हुई थीं. जीत के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

    2017 विधानसभा चुनाव परिणाम:

    बीजेपी- 312 सीटें

    सपा- 47 सीटें

    बसपा- 19 सीटें

    कांग्रेस- 7 सीटें

    निर्दलीय- 3 सीटें


  • 11:16 (IST) 30 Dec 2021
    UP Assembly Election 2022: कुछ महीने आगे खिसक सकता है यूपी चुनाव? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम से कही बड़ी बात

    UPAssembly Election 2022: कुछ दिनों पहले एक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी (PM Modi) और चुनाव आयोग से चुनाव को टालने पर विचार करने को कहा था.

    https://hindi.financialexpress.com/india-news/ban-political-rallies-consider-deferring-up-elections-by-a-few-months-allahabad-hc-urges-election-commission-pm-modi/2388751/


  • 11:16 (IST) 30 Dec 2021
    UP Assembly Election 2022: कुछ महीने आगे खिसक सकता है यूपी चुनाव? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग और पीएम से कही बड़ी बात

    UPAssembly Election 2022: कुछ दिनों पहले एक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी (PM Modi) और चुनाव आयोग से चुनाव को टालने पर विचार करने को कहा था.

    https://hindi.financialexpress.com/india-news/ban-political-rallies-consider-deferring-up-elections-by-a-few-months-allahabad-hc-urges-election-commission-pm-modi/2388751/


Assembly Elections Priyanka Gandhi Modi Election Commission Bsp Bjp Congress Narendra Modi Mayawati Akhilesh Yadav Rahul Gandhi