/financial-express-hindi/media/post_banners/J3Bvs7QVynsAj4OZehOO.jpg)
चुनाव आयोग पहले ही चुनावी राज्यों में तैयारियों का जायजा ले चुका है और स्वास्थ्य मंत्रालय व नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर चुका है.
Assembly Election 2022 Full Schedule Live: चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के तारीखों का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होंगे. पंजाब, उत्तराखण्ड व गोवा में 14 फरवरी को और मणिपुर में 27 व 3 मार्च को मतदान होंगे. आयोग ने 15 जनवरी तक फिजिकल रैली पर रोक लगा दिया. इसके बाद कोरोना का स्थिति को देखते हुए आगे दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे.15 जनवरी तक कोई रोडशो, पदयात्रा, साइकिल या बाइक रैली नहीं होगी.आयोग पहले ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखण्ड में चुनावी तैयारियों का जायजा ले चुका है और स्वास्थ्य मंत्रालय व नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर चुका है.
- 11:05 (IST) 10 Jan 20222017 के उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी किंग लेकिन चार साल में तीन मुख्यमंत्री
उत्तराखण्ड की वर्तमान विधानसभा के लिए करीब पांच साल पहले 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी किंग साबित हुई थी. यह चुनाव 2017 में 15 फरवरी को एक चरण में हुआ था और इसमें बीजेपी को सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल हुई थी. पिछले चार वर्षों में प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री बन चुके हैं. 2017 के चुनावों में जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने और फिर 3 वर्ष 357 दिनों के बाद तीरथ सिंह रावत मुखिया बने. तीरथ सिंह रावत महज 116 दिन तक मुख्यमंत्री रहे और उनके बाद अभी पुष्कर सिंह धामी सरकार के प्रमुख हैं.
2017 चुनाव परिणाम (कुल सीटें- 70):
बीजेपी- 57 सीटें
कांग्रेस- 11 सीटें
निर्दलीय- 2 सीटें
- 11:05 (IST) 10 Jan 20222017 के यूपी चुनाव में बीजेपी किंग
वर्तमान विधानसभा के लिए करीब पांच साल पहले 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी किंग साबित हुई थी. यह चुनाव 2017 में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में हुए थे और इसमें बीजेपी को तीन-चौथाई सीटें (कुल सीट-403) हासिल हुई थीं. जीत के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
2017 विधानसभा चुनाव परिणाम:
बीजेपी- 312 सीटें
सपा- 47 सीटें
बसपा- 19 सीटें
कांग्रेस- 7 सीटें
निर्दलीय- 3 सीटें
- 17:12 (IST) 08 Jan 2022बुखार है तो अंतिम में डाल पाएंगे वोट
चुनाव आयोग ने कहा कि अगर किसी मतदाता के शरीर का तापमान अधिक है यानी उसे बुखार है तो उसे एक टोकन दिया जाएगा और उन्हें चुनाव के दिन आखिरी घंटे में बुलाया जाएगा ताकि वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
- 16:24 (IST) 08 Jan 2022यूपी के लिए ये है शेड्यूल
पहला चरण- 10 फरवरी
दूसरा चरण- 14 फरवरी
तीसर चरण- 20 फरवरी
चौथा चरण- 23 फरवरी
पांचवा चरण- 27 फरवरी
छठा चरण- 3 मार्च
सातवां चरण- 7 मार्च
परिणाम घोषित- 10 मार्च
- 16:16 (IST) 08 Jan 2022यूपी में सात चरणों में होंगे चुनाव, 10 फरवरी से पहला चरण
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होंगे. पंजाब, उत्तराखण्ड व गोवा में 14 फरवरी को और मणिपुर में 27 व 3 मार्च को मतदान होंगे.-चुनाव आयोग
- 16:16 (IST) 08 Jan 2022यूपी में सात चरणों में होंगे चुनाव, 10 फरवरी से पहला चरण
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से लेकर सात मार्च के बीच सात चरणों में मतदान होंगे. पंजाब, उत्तराखण्ड व गोवा में 14 फरवरी को और मणिपुर में 27 व 3 मार्च को मतदान होंगे.-चुनाव आयोग
- 16:08 (IST) 08 Jan 202215 जनवरी तक कोई फिजिकल रैली नहीं
- 16:05 (IST) 08 Jan 2022चुनाव अधिकारियों व कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स का दर्जा
सभी चुनाव अधिकारियों और कर्मियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स के तौर पर माना जाएगा और सभी एलिजिबल ऑफिसर्स को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज लगाई जाएगी. -सीईसी चंद्रा
- 15:59 (IST) 08 Jan 2022किसी गड़बड़ी की cVIGIL पर कर सकेंगे शिकायत
सीईसी सुशील चंद्रा ने कहा कि आयोग के cVIGIL एप्लीकेशन पर मतदाता मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के किसी मामले, पैसे बांटे जाने इत्यादि की शिकायत कर सकेंगे.शिकायत दर्ज होने के 100 मिनट के भीतर चुनाव आयोग के अधिकारी शिकायत वाली जगह पर पहुंच जाएंगे.
- 15:55 (IST) 08 Jan 2022महिलाओं को पोलिंग बूथ की मिलेगी जिम्मेदारी
चुनाव आयोग के मुताबिक हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पोलिंग स्टेशन ऐसा होगा जिसे कोई महिला मैनेज करेगी.
- 15:49 (IST) 08 Jan 2022अपराधियों को क्यों दिया टिकट, बताना होगा पार्टियों को- चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने कहा कि कैंडिडेट्स के क्रिमिनल बैकग्राउंड का अनिवार्य रूप से प्रकाशन कराना अनिवार्य होगा और राजनीतिक पार्टियों को बताना होगा कि उन्होंने ऐसे लोगों को उम्मीदवार क्यों बनाया है.
- 15:44 (IST) 08 Jan 2022प्रति बूथ मतदाताओं की घटी संख्या
सीईसी चंद्रा ने जानकारी दी कि प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1500 से घटकर 1250 आ गई है,
- 15:38 (IST) 08 Jan 202218.34 करोड़ मतदाता लेंगे हिस्सा
सीईसी ने जानकारी दी है कि पांच राज्यों के चुनावों में 18.34 करोड़ मतदाता मतदान कर सकेंगे
- 15:38 (IST) 08 Jan 2022690 सीटों पर होंगे मतदान
पांच राज्यों की 690 सीटों पर मतगदान होंगे.- मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) चंद्रा
- 15:35 (IST) 08 Jan 2022690 सीटों पर होंगे मतदान
पांच राज्यों की 690 सीटों पर मतगदान होंगे.- मुख्य चुनाव आयुक्त चंद्रा
- 15:35 (IST) 08 Jan 2022690 सीटों पर होंगे मतदान
पांच राज्यों की 690 सीटों पर मतगदान होंगे.- मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) चंद्रा
- 15:33 (IST) 08 Jan 2022चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू
चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो चुकी है.
- 13:27 (IST) 08 Jan 2022मणिपुर: पिछले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, बीजेपी पहली बार सरकार बनाने में सफल
2017 में मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी लेकिन बीजेपी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट और लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर पहली बार मणिपुर में एन बीरेन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाने में सफलता हासिल किया.
2017 चुनाव परिणाम (कुल सीटें- 60):
कांग्रेस- 28
बीजेपी- 21
नगा पीपुल्स फ्रंट- 4
नेशनल पीपुल्स पार्टी- 4
निर्दलीय- 1
लोक जनशक्ति पार्टी- 1
तृणमूल कांग्रेस- 1
- 13:27 (IST) 08 Jan 2022गोवा: पिछले चुनाव में बीजेपी ने कम सीटे जीतकर भी बचाई सत्ता
पिछले विधानसभा चुनाव में किसी भी एक पार्टी को सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें नहीं हासिल हुई थी. 40 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी की तुलना में अधिक सीटें हासिल हुई थीं लेकिन सरकार नहीं बना सकी. मनोहर पर्रिकर गठबंधन के जरिए किसी तरह बीजेपी की सरकार बनाने में सफल रहे. गोवा में इस समय प्रमोद सावंत की सरकार है. बता दें कि गोवा देश का पहला राज्य है जहां 2017 में पहली बार पूरे राज्य में वीवीपैट लगी हुई ईवीएम पर मतदान हुए.
2017 चुनाव परिणाम (कुल सीटें- 40):
बीजेपी- 13
कांग्रेस- 17
महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी- 3
निर्दलीय- 3
गोवा फारवर्ड पार्टी- 3
एनसीपी- 1
- 13:27 (IST) 08 Jan 2022गोवा: पिछले चुनाव में बीजेपी ने कम सीटे जीतकर भी बचाई सत्ता
पिछले विधानसभा चुनाव में किसी भी एक पार्टी को सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें नहीं हासिल हुई थी. 40 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को बीजेपी की तुलना में अधिक सीटें हासिल हुई थीं लेकिन सरकार नहीं बना सकी. मनोहर पर्रिकर गठबंधन के जरिए किसी तरह बीजेपी की सरकार बनाने में सफल रहे. गोवा में इस समय प्रमोद सावंत की सरकार है. बता दें कि गोवा देश का पहला राज्य है जहां 2017 में पहली बार पूरे राज्य में वीवीपैट लगी हुई ईवीएम पर मतदान हुए.
2017 चुनाव परिणाम (कुल सीटें- 40):
बीजेपी- 13
कांग्रेस- 17
महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी- 3
निर्दलीय- 3
गोवा फारवर्ड पार्टी- 3
एनसीपी- 1
- 13:26 (IST) 08 Jan 2022पंजाब में पिछले चुनाव में कैप्टन की आंधी में विपक्षी चित
2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में बड़ी जीत हासिल की थी. 117 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटों पर फतह हासिल हुई थी और कैप्टन मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि कार्यकाल पूरा होने से पहले पार्टी से मतभेद के चलते उन्होंने अपना पद छोड़ दिया और पिछले साल सितंबर 2021 में चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्य संभाला.
2017 चुनाव परिणाम (कुल सीटें- 117):
कांग्रेस- 77
आम आदमी पार्टी- 20
शिरोमणि अकाली दल- 15
भाजपा- 3
लोक इंसाफ पार्टी- 2
- 12:58 (IST) 08 Jan 20222017 के उत्तराखंड चुनाव में बीजेपी किंग लेकिन चार साल में तीन मुख्यमंत्री
उत्तराखण्ड की वर्तमान विधानसभा के लिए करीब पांच साल पहले 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी किंग साबित हुई थी. यह चुनाव 2017 में 15 फरवरी को एक चरण में हुआ था और इसमें बीजेपी को सबसे अधिक सीटों पर जीत हासिल हुई थी. पिछले चार वर्षों में प्रदेश में तीन मुख्यमंत्री बन चुके हैं. 2017 के चुनावों में जीत के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री बने और फिर 3 वर्ष 357 दिनों के बाद तीरथ सिंह रावत मुखिया बने. तीरथ सिंह रावत महज 116 दिन तक मुख्यमंत्री रहे और उनके बाद अभी पुष्कर सिंह धामी सरकार के प्रमुख हैं.
2017 चुनाव परिणाम (कुल सीटें- 70):
बीजेपी- 57 सीटें
कांग्रेस- 11 सीटें
निर्दलीय- 2 सीटें
- 12:57 (IST) 08 Jan 20222017 के यूपी चुनाव में बीजेपी किंग
वर्तमान विधानसभा के लिए करीब पांच साल पहले 2017 में चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी किंग साबित हुई थी. यह चुनाव 2017 में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में हुए थे और इसमें बीजेपी को तीन-चौथाई सीटें (कुल सीट-403) हासिल हुई थीं. जीत के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
2017 विधानसभा चुनाव परिणाम:
बीजेपी- 312 सीटें
सपा- 47 सीटें
बसपा- 19 सीटें
कांग्रेस- 7 सीटें
निर्दलीय- 3 सीटें
- 12:57 (IST) 08 Jan 2022कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस का बड़ा फैसला, यूपी समेत सभी राज्यों में स्थगित कीं चुनावी रैलियां
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश समेत सभी चुनावी राज्यों में अपनी तमाम बड़ी रैलियों और कार्यक्रमों को स्थगित करने का एलान किया है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने यूपी प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से बात की और कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है.
- 12:55 (IST) 08 Jan 2022चुनाव प्रचार खर्च की बढ़ चुकी है सीमा
दो दिन पहले चुनाव आयोग ने कैंडिडेट द्वारा चुनाव के लिए खर्च की जाने वाली रकम की सीमा को बढ़ाया था. अब विधानसभा प्रत्याशी बड़े राज्यों में चुनाव प्रचार में 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकते हैं जबकि छोटे राज्यों के लिए अधि सीमा 28 लाख रुपये तय की गई है.
https://twitter.com/SpokespersonECI/status/1479104483317542920?s=20
- 12:52 (IST) 08 Jan 2022सभी पार्टियां समय पर इलेक्शन के पक्ष में
चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत चुनाव समय पर आयोजित करने को कहा है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते संक्रमण के चलते पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को स्थगित करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहले ही विचार करने को कहा था. इस मांग के बीच पिछले महीने 30 दिसंबर को चुनाव आयोग ने दोपहर 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें चुनाव आयुक्त ने कहा था कि सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर चुनाव कराने के लिए कह रही हैं.
- 12:49 (IST) 08 Jan 2022चुनाव आयोग लगा सकता है बड़ी रैलियों पर रोक
चुनाव आयोग आज दोपहर 03:30 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा. इस कांफ्रेंस में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों और गाइडलाइंस को लेकर ऐलान हो सकते हैं. चुनाव आयोग पहले ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखण्ड में चुनावी तैयारियों का जायजा ले चुका है और स्वास्थ्य मंत्रालय व नीति आयोग के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर चुका है. ओमिक्रॉन वैरिएंट और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चुनाव आयोग गाइडलाइंस में बदलाव कर सकता है और बड़ी रैलियों पर रोक लगा सकता है.