/financial-express-hindi/media/post_banners/NjBrahRiOBINtGIblQmR.jpg)
State-wise Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने आज मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसबढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का शिड्यूल जारी कर दिया है.
Assembly Elections 2023 Date Announcement Live: चुनाव आयोग (ECI) ने 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. आयोग ने दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनावी कार्यक्रम घोषित किया. छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मध्य प्रदेश में सिर्फ एक ही चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. राजस्थान की सभी सीटों पर 23 नवंबर को ही मतदान कराए जाएंगे. मिजोरम में 7 नवंबर को और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा. सभी राज्यों में वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी, जिसके बाद मतदाताओं का फैसला सबके सामने आ जाएगा. सिर्फ छत्तीसगढ़ ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. बाकी चारों राज्यों में एक ही चरण में मतदान होगा.
40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर में समाप्त होने वाला है. छत्तीसगढ़ (90 सदस्यीय), मध्य प्रदेश (230 सदस्यीय), राजस्थान (200 सदस्यीय) और तेलंगाना (119 सदस्यीय) विधानसभाओं का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है. चुनावी कार्यक्रम सामने आने से पहले भी यही अनुमान लगाए जा रहे थे कि इस बार राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव कराए जाने की संभावना है. जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. दरअसल 2018 के चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था. इन पांचों राज्यों में पिछली बार चुनावी नतीजे 11 दिसंबर 2018 को आए थे.
- 14:26 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : 5 राज्यों का विस्तृत चुनावी कार्यक्रम
चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों का पूरा कार्यक्रम अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिसे आप यहां देख सकते हैं:
SCHEDULE for Legislative Assembly Elections of #MIZORAM, #CHHATTISGARH, #MADHYAPRADESH, #RAJASTHAN & #TELANGANA#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/BYgfPvA672
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 14:26 (IST) 09 Oct 2023Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक भरा जाएगा उम्मीदवारी का पर्चा
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 6 नवंबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 7 नवंबर को की जाएगी. उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में मतदान 23 नवंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #Rajasthan Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/ltCJxBme1D
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 14:25 (IST) 09 Oct 2023Madhya Pradesh Election 2023: एमपी में 21 से 30 अक्टूबर तक होगा नामांकन
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #MadhyaPradesh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/u1Xnl4S8Nv
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 14:25 (IST) 09 Oct 2023Chhattisgarh Election 2023: पहले फेज के लिए 13 से 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. पहले फेज के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 21 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में पहले फेज का मतदान 7 नवंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #Chhattishgarh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/GhDoBGcWmO
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 13:45 (IST) 09 Oct 2023Chhattisgarh Election 2023: दूसरे फेज के लिए 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच भर सकेंगे नामांकन फार्म
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. दूसरे फेज के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में दूसरे फेज का मतदान 17 नवंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #Chhattishgarh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/GhDoBGcWmO
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 13:42 (IST) 09 Oct 2023Chhattisgarh Election 2023: पहले फेज के लिए 13 से 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. पहले फेज के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 21 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में पहले फेज का मतदान 7 नवंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #Chhattishgarh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/GhDoBGcWmO
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 13:37 (IST) 09 Oct 2023Rajasthan Election 2023: 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच भर सकेंगे नामांकन फार्म
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 6 नवंबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 7 नवंबर को की जाएगी. उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में मतदान 23 नवंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #Rajasthan Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/ltCJxBme1D
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 13:37 (IST) 09 Oct 2023Madhya Pradesh Election 2023: एमपी में 21 से 30 अक्टूबर तक होगा नामांकन
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी. उम्मीदवार 2 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में 17 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #MadhyaPradesh Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/u1Xnl4S8Nv
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 13:30 (IST) 09 Oct 2023Rajasthan Election 2023: 30 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच भर सकेंगे नामांकन फार्म
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 6 नवंबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 7 नवंबर को की जाएगी. उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में मतदान 23 नवंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और इसी दिन नतीजे भी जारी किए जाएंगे.
SCHEDULE OF #Rajasthan Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/ltCJxBme1D
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 13:29 (IST) 09 Oct 2023Rajasthan Election 2023: राजस्थान में 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक भरा जाएगा उम्मीदवारी का पर्चा
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा और इसी दिन से उम्मीदवार पर्चा भर सकेंगे. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 6 नवंबर होगी. भर गए नामांकन की स्क्रूटनी 7 नवंबर को की जाएगी. उम्मीदवार 9 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. राज्य में मतदान 23 नवंबर को कराया जाएगा. वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी और उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
SCHEDULE OF #Rajasthan Legislative Assembly Election . Details 👇#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/ltCJxBme1D
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 13:02 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : 5 राज्यों का विस्तृत चुनावी कार्यक्रम
चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों का पूरा कार्यक्रम अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. जिसे आप यहां देख सकते हैं:
SCHEDULE for Legislative Assembly Elections of #MIZORAM, #CHHATTISGARH, #MADHYAPRADESH, #RAJASTHAN & #TELANGANA#ECI#AssemblyElections2023#MCC#ElectionSchedulepic.twitter.com/BYgfPvA672
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) October 9, 2023 - 12:59 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : 3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती
चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक विधानसभा चुनाव वाले सभी 5 राज्यों में वोटों की गिनती एक ही साथ 3 दिसंबर को कराई जाएगी. उम्मीद है कि ज्यादातर सीटों के नतीजे उसी दिन आ जाएंगे.
- 12:56 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : मिजोरम में 7 नवंबर को होगा मतदान
चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट के राज्य मिजोरम की सभी सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव कराए जाएंगे.
- 12:55 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : तेलंगाना में सबसे आखिर में होगा मतदान
चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनावी कार्यक्रम के मुताबिक पांचों राज्यों में सबसे बाद में मतदान दक्षिण भारतीय राज्य तेलंगाना में कराया जाएगा. राज्य की सभी सीटों पर मतदाता 30 नवंबर को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
- 12:53 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : राजस्थान में इस तारीख को होगा मतदान
चुनाव आयोग ने एलान किया है कि राजस्थान में सिर्फ एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा. राज्य की सभी सीटों पर 17 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी.
- 12:52 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : मध्य प्रदेश में सिर्फ एक चरण में होगा मतदान
चुनाव आयोग ने एलान किया है कि मध्य प्रदेश में इस बार भी सिर्फ एक ही चरण के तहत 17 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी.
- 12:52 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : मध्य प्रदेश में सिर्फ एक चरण में होगा मतदान
चुनाव आयोग ने एलान किया है कि मध्य प्रदेश में इस बार भी सिर्फ एक ही चरण के तहत 17 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी.
- 12:50 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : छत्तीसगढ़ में इन तारीखों को चुनाव
चुनाव आयोग ने एलान किया है कि छत्तीसगढ़ में इस बार दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे दौर की वोटिंग 17 नवंबर को कराई जाएगी.
- 12:50 (IST) 09 Oct 2023Assembly Election Dates 2023 : छत्तीसगढ़ में इन तारीखों को चुनाव
चुनाव आयोग ने एलान किया है कि छत्तीसगढ़ में इस बार दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे दौर की वोटिंग 17 नवंबर को कराई जाएगी.
- 11:50 (IST) 09 Oct 2023विजयवर्गीय: कांग्रेस को वोट देने का मतलब इसे कूड़ेदान में डालना
मध्यप्रदेश की इंदौर-1 सीट से आगामी विधानसभा चुनावों के मैदान में उतरे भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कांग्रेस को वोट देने का मतलब अपने वोट को घरों में रखे जाने वाले कूड़ेदान में डालना है. कांग्रेस ने विजयवर्गीय के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि दंभ में डूबे विजयवर्गीय मतदाताओं का लगातार अपमान कर रहे हैं जिसका जवाब उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में मिलेगा.
- 11:48 (IST) 09 Oct 2023सचिन पायलट: जीतने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी टिकटों के बंटवारे के दौरान जीतने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी. टोंक से विधायक पायलट ने कहा कि पार्टी टिकट के बंटवारे में युवाओं, अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को प्राथमिकता देगी, लेकिन जीतने की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
- 11:47 (IST) 09 Oct 2023उमा भारती: लड़ सकती हैं चुनाव
भाजपा की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि उन्होंने राजनीति नहीं छोड़ी है और वह अगला चुनाव लड़ेंगी. सोमवार को मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के सागर जिले में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल 5 साल का ब्रेक लिया था.
- 11:44 (IST) 09 Oct 2023मध्य प्रदेश 2018: 15 महीने में बदल गई सरकार
मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कमलनाथ की लीडरशिप में कांग्रेस की सरकार बनी. लेकिन 15 महीने बाद कुछ विधायकों ने बीजेपी को सपोर्ट कर दिया और शिवराज सिंह फिर मुख्यमंत्री बन गए.
- 11:43 (IST) 09 Oct 2023राजस्थान में अभी कांग्रेस सरकार
2018 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी थी. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों में 2018 में 199 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुए थे. 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 99 सीट मिली थी. बीजेपी को 73 सीटों पर जीत दर्ज हुई थी.
- 11:41 (IST) 09 Oct 2023अभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार
छत्तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 15 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. 90 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव नतीजे में बीजेपी को सिर्फ 15 सीटें तो कांग्रेस को 68 सीटें मिली थीं. अभी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पास 71, बीजेपी के पास 13, बसपा के पास 2 और 3 विधायक अजीत जोगी की पार्टी के हैं.
- 11:38 (IST) 09 Oct 20232018: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में BJP को 1 सीट
तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी. मौजूदा मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी TRS (2022 को पार्टी का नाम तेलंगाना राष्ट्र समिति से बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया गया) को सबसे ज्यादा 88 सीट मिली थीं. वहीं कांग्रेस के खाते में 19 सीटें आईं थीं. अभी सत्ताधारी पार्टी के पास 101 विधायक हैं. ओवैसी की पार्टी AIMIM के पास 7 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 5, बीजेपी के पास 3 विधायक हैं.
- 11:35 (IST) 09 Oct 2023कहां किसके बीच मुकाबला?
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की बात करें, तो यहां पर कांग्रेस बनाम बीजेपी देखने को मिलने वाला है. इसके अलावा कुछ सीटों पर बीएसपी और अन्य दलों का प्रभाव देखने को मिल सकता है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है. तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है, यहां बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच टक्कर है. मिजोरम में कांग्रेस का मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट और जोराम पीपुल्स मूवमेंट से होने वाला है.