/financial-express-hindi/media/post_banners/uGCijquSM8cBtdtdlDV3.jpg)
इलेक्शन कमीशन ने फिजिकल रैली पर चल रहे प्रतिबंध को 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है.
Election Commission extends ban on rallies: पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने फिजिकल रैली पर चल रहे प्रतिबंध को 11 फरवरी तक बढ़ा दिया है. हालांकि, सभाओं और चुनाव प्रचार में लोगों की संख्या के आधार पर छूट दी गई है. चुनाव आयोग ने अधिकतम 1,000 लोगों के साथ फिजिकल रैलियों को अनुमति दी है. इसके अलावा, आयोग ने कहा है कि इनडोर बैठकों में अधिकतम 500 लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं, डोर-टू-डोर अभियान के लिए ज्यादा से ज्यादा 20 लोगों की टीम को इजाजत दी गई है.
#AssemblyElections2022 | ECI extends ban on rallies till Feb 11 pic.twitter.com/rrbCwgu4rx
— ANI (@ANI) January 31, 2022
चुनाव आयोग ने सोमवार को एक बयान में कहा, “आयोग ने डोर-टू-डोर अभियानों में लोगों की संख्या की सीमा बढ़ा दी है. घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए अब 10 लोगों की जगह 20 लोगों (सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर) को अनुमति होगी. डोर-टू-डोर अभियानों को लेकर अन्य निर्देश पहले जैसे ही रहेंगे.” इसके अलावा, आयोग ने कहा है कि 500 लोगों की अधिकतम क्षमता वाली इनडोर बैठकें हो सकती है. आयोग ने राजनीतिक दलों को छूट देते हुए कहा कि अधिकतम 500 लोगों (पहले यह संख्या 300 थी) या हॉल की क्षमता का 50% या SDMA द्वारा निर्धारित सीमा के आधार पर इनडोर बैठकों की अनुमति है.
मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और अनूप चंद्र पांडे के साथ चुनावी राज्यों-गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिए गए हैं.