scorecardresearch

Good News! LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, 53 रु घट गई कीमत

यह जानकारी सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन से मिली है.

यह जानकारी सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन से मिली है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
ATF price cut by steep 10 pc; non-subsidised cooking gas LPG costs Rs 53 less

Image: PTI

ATF price cut by steep 10 pc; non-subsidised cooking gas LPG costs Rs 53 less Image: PTI

सब्सिडी रहित घरेलू कुकिंग गैस LPG सिलेंडर सोमवार से सस्ता हो गया. इसकी कीमत में 53 रुपये की कटौती हुई है. यह जानकारी सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी नोटिफिकेशन से मिली है. नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि LPG के अलावा जेट फ्यूल यानी ATF की कीमतों में 10 फीसदी की कटौती की गई है. एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतें लगातार दूसरी बार घटी हैं. इसकी वजह कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में आई गिरावट है.

Advertisment

दिल्ली में सब्सिडी रहित कुकिंग गैस (LPG) की कीमत 858.50 रुपये से घटकर 805.50 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर हो गई है. घरेलू LPG उपभोक्ताओं को एक साल में 14.2 किलो के 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं. इसके बाद अतिरिक्त सिलेंडर बिना सब्सिडी के मिलता है. ATF की कीमत दिल्ली में 6,590.62 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 10.3 फीसदी घटकर 56,859.01 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. इससे पहले इसकी कीमत 874.13 प्रति किलोलीटर घटी थी और 1 फरवरी से प्रभावी हुई थी.

कमर्शियल यूज की LPG भी हुई सस्ती

वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के LPG सिलेंडर के दाम भी घटे हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि इनकी कीमत 1466 रुपये से घटकर 1,381.50 रुपये पर आ गई है.

RBL बैंक और Zomato लाए ‘एडिशन क्रेडिट कार्ड’, हर ऑर्डर पर रिवॉर्ड; शॉपिंग में भी होगा फायदा

Lpg Atf Lpg Cylinders