/financial-express-hindi/media/post_banners/P4ZqS9zSD9UzUl6HHJv3.jpg)
देश में जेट फ्यूल (ATF) की कीमतों में सोमवार को 12 फीसदी की भारी कटौती की गई है.
ATF Price Reduced: देश में जेट फ्यूल (ATF) की कीमतों में सोमवार को 12 फीसदी की भारी कटौती की गई है. यह एटीएफ में अब तक की सबसे बड़ी कटौती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने के संभावनाओं के बीच यह कमी हुई. इसे भारतीय एयरलाइन कंपनियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि इससे फ्लाइट टिकट की कीमतों में भी कमी आएगी.
बड़े शहरों में ATF की कीमतें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत में 16,232.36 रुपये प्रति किलोलीटर या 11.75 प्रतिशत की कटौती हुई और इसका भाव 121,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. यह दरों में अब तक की सबसे बड़ी कमी है. इससे पहले 16 जुलाई को 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर (2.2 प्रतिशत) की कमी हुई थी. इस कटौती के बाद कोलकाता में एटीएफ की कीमत 1,28,425.21 रुपये, मुंबई में 1,20,875.86 रुपये और चेन्नई में 126516.29 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है.
ITR Filing AY 2022-23 Live Updates: नहीं बढ़ी डेडलाइन, 31 जुलाई तक भरे गए 5.8 करोड़ से अधिक आईटीआर
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम भी घटे
इसी के साथ 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 36 रुपये घटाकर 1,976.50 रुपये कर दी गई है. कमर्शियल एलपीजी का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों द्वारा किया जाता है. मई के बाद से कमर्शियल एलपीजी दरों में यह चौथी कटौती है. कुल मिलाकर कीमतों में प्रति सिलेंडर 377.50 रुपये की कमी हुई है. घरेलू रसोई में इस्तेमाल होने वाली एलपीजी गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,053 रुपये है.
(इनपुट-पीटीआई)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us