/financial-express-hindi/media/post_banners/N8eK1qkAZbm1VtyH934K.jpg)
ATF Prices Today: आयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं. (pixabay)
ATF /Commercial Cylinder PriceToday: फेस्टिव सीजन से पहले एयरलाइन्स कंपनी के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है. आयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं. हवाई ईंधन के दाम में 13911 रुपये/ KL यानी 14 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़ी दरें आज से लागू हो जाएंगी. बता दें कि पिछले महीने भी एटीएफ के दाम में 7728 रुपये तक का इजाफा किया गया था. दो महीनों में इसमें 21 हजार से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है. इसका असर हवाई सफर पर भी पड़ेगा. आने वाले समय में हवाई सफर भी महंगा हो सकता है.
इसकी कीमतें विभिन्न राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्द्धित कर (वैट) के आधार पर अलग-अलग होती हैं. तेल की ग्लोबल कीमतों में बढ़ोतरी के कारण विमान ईंधन महंगा हुआ है.
कमर्शियल सिलेंडर 157.50 रुपये सस्ता
होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 157.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एक कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1,522.50 रुपये है. इसके पहले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में भी कटौती की गई थी. सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए सिलेंडर की कीमतों को 200 रुपये घटा दिया है. अब राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है.
महानगरों में एटीएफ की कीमत
चार महानगरों में एटीएफ की बात करें तो दिल्ली में 112419.33 रुपये प्रति किलो लीटर है. वहीं, कोलकाता में एटीएफ 121063.83 रुपये प्रति किलो लीटर, मुंबई में एटीएफ 105222.13 रुपये किलो लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में यह 116581.77 रुपए प्रति किलो लीटर है. बता दें कि त्योहारी सीजन से पहले एटीएफ में ऐसी बढ़ोतरी से हवाई सफर महंगा हो सकता है. एटीएफ की जरूरत फ्लाइट्स के परिचालन के लिए होती है.
अगस्त में दिल्ली में एटीएफ की कीमत 98,508.26 रुपये प्रति किलोलीटर थी. वहीं, कोलकाता में 1,07,383.08 रुपये प्रतिलीटर, मुंबई में 92,124.13 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 1,02,391.64 रुपये प्रति लीटर थी.