scorecardresearch

ATF, LPG Price Hike: आज से 209 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जेट फ्यूल के दाम भी 5% बढ़े

Commercial LPG Cylinder Price Hike: होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल एलपीजी का दाम 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 209 रुपये बढ़ाया गया है.

Commercial LPG Cylinder Price Hike: होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल एलपीजी का दाम 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 209 रुपये बढ़ाया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ETF Price Hike | Commercial LPG cylinder Price Hike | Gas Cylinder Price hike | Jet Fuel Price Hike

मुंबई में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,684 रुपये हो गया है. (Express File Photo)

ATF, Commercial LPG Cylinder Price Hike: आज से जेट फ्यूल यानी एटीएफ (ATF Price Hike) की कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. होटलों और रेस्तरां में इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल एलपीजी का दाम (Commercial LPG Cylinder Price Hike) 19 किलोग्राम प्रति सिलेंडर 209 रुपये बढ़ाया गया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने यह कदम उठाया है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा हैं. घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपये पर कायम रखा गया है.

दिल्ली, मुंबई में कितनी कीमत पर बिक रहा कमर्शियल गैस सिलेंडर

तेल कंपनियों ने कं एलपीजी का दाम 209 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है. इस 19 किलोग्राम के सिलेंडर का इस्तेमाल होटल और रेस्तरांओं में होता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी यानी कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम अब बढ़कर 1,731.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,684 रुपये हो गया है.

Advertisment

Also Read: Hero MotoCorp Price Hike: 3 अक्टूबर से हीरो के दोपहिया वाहन हो जाएंगे महंगे, कंपनी ने 1% दाम बढ़ाने का किया एलान

पेट्रोल, डीजल की कीमतें लगातार 18वें महीने स्थिर

इससे पहले एक सितंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 157.5 रुपये और एक अगस्त को 100 रुपये घटाए गए थे. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में बदलाव करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 18वें महीने स्थिर बनी रहीं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

चौथी बार बढ़ी जेट फ्यूल की कीमतें

वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1 फीसदी बढ़ाकर 1,12,419.33 रुपये से 1,18,199.17 रुपये किया गया है. इससे पहले एक सितंबर को जेट फ्यूल की कीमतों में 14.1 फीसदी की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई थी. उस समय एटीएफ का दाम 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था.

इससे पहले एक अगस्त को जेट फ्यूल के दाम 8.5 फीसदी या 7,728.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. बता दें कि यह जेट फ्यूल की कीमत में लगातार चौथी बढ़ोतरी है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में 40 फीसदी हिस्सा एटीएफ का बैठता है. एक जुलाई को एटीएफ के दाम 1.65 फीसदी या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे. चार बार में विमान ईंधन कीमतों में रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है.

Price Hike Etf Lpg Price