scorecardresearch

हवाई जहाज का ईंधन 5,494 रुपये/किलोलीटर हुआ महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी लगातार 10वें दिन बढ़े

जेट फ्यूल में जून में यह लगातार दूसरी वृद्धि है. वहीं, 10 दिन में पेट्रोल 5.47 रुपये और डीजल 5.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

जेट फ्यूल में जून में यह लगातार दूसरी वृद्धि है. वहीं, 10 दिन में पेट्रोल 5.47 रुपये और डीजल 5.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

author-image
FE Online
New Update
ATF price hiked by 16.3% while petrol diesel prices rises for 10th day in row

ATF price hiked by 16.3% while petrol diesel prices rises for 10th day in row 10 दिन में पेट्रोल 5.47 रुपये और डीजल 5.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

ATF, Petrol-Diesel Rates: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती महंगाई के बाद अब हवाई जहाज का ईंधन भी महंगा हुआ है. एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) का दाम राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 5,494.50 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.3 फीसदी बढ़कर 39,069.87 रुपये प्रति किलोलीटर (प्रति हजार लीटर) कर दिया गया. तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को जारी मूल्य अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. वहीं, पिछले 10 दिन में पेट्रोल के दाम में 5.47 रुपये और डीजल के दाम में 5.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है. तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल का दाम 47 पैसे और डीजल का दाम 93 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया. बता दें, एटीएफ के दाम में महीने की पहली और 16 तारीख को अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के आधार संशोधन किया जाता है. जबकि पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक समीक्षा होती है.

7 जून से बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Advertisment

इससे पहले एक जून को एटीएफ के मूल्य में रिकार्ड 56.5 फीसदी यानी 12,126.75 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई थी. इसी तरह पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार 10वें दिन वृद्धि की गई है. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 47 पैसे बढ़कर 76.73 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का दाम 93 पैसे बढ़कर 75.19 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया. 7 जून 2020 के बाद से लगातार 10 दिन से पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. इन 10 दिन में पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 5.47 रुपये और डीजल के दाम में 5.80 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है.

वैट के चलते राज्यों में अलग-अलग भाव

तेल कंपनियां ये दाम पूरे देश में एक समान बढ़ातीं हैं. हालाांकि, राज्यों के स्तर पर इन पर लगने वाले स्थानीय बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) की दर अलग अलग होने के कारण दाम में वृद्धि अलग अलग होती है. डीजल के दाम में मंगलवार को तेल कंपनियों द्वारा ईंधन के दाम में दैनिक संशोधन शुरू किए जाने के बाद से एक दिन में होने वाली सबसे बड़ी वृद्धि है. तेल कंपनियों ने मई 2017 से पेट्रोल, डीजल के दाम दैनिक समीक्षा कर रही है. कोरोना महामारी के चलते मार्च में यह समीक्षा रोक दी गई थी. तेल कंपनियों ने फिर 7 जून के बाद से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक समीमक्षा शुरू की. करीब 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया.

Diesel Price Atf Petrol Price