scorecardresearch

ATF Price Hike: हवाई सफर होगा और महंगा, देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची जेट फ्यूल की कीमत

पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ATF के दाम में 19,757.13 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.26 फीसदी का इजाफा किया गया है.

पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ATF के दाम में 19,757.13 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.26 फीसदी का इजाफा किया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
ATF Price Hike

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच जेट फ्यूल (ATF) के दाम गुरुवार को 16 फीसदी बढ़ाए गए.

ATF Price Hike: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच जेट फ्यूल (ATF) के दाम गुरुवार को 16 फीसदी बढ़ाए गए. जेट फ्यूल की कीमतों में यह अब तक की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. इससे देशभर में एटीएफ के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ATF के दाम में 19,757.13 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 16.26 फीसदी का इजाफा किया गया है. इस बढ़ोतरी के साथ यहां ATF के दाम 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.2 रुपये प्रति लीटर) पर पहुंच गए हैं.

घर से बाहर निकलना बढ़ा तो खुदरा सेल्स में इजाफा, प्री-कोविड के मुकाबले मई में दिखी 24% की ग्रोथ

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे दाम

Advertisment

इस महीने की शुरुआत में एटीएफ की कीमत में 1.3 फीसदी (1,563.97 रुपये प्रति किलोलीटर) की मामूली कमी की गई थी लेकिन अब जो बढ़ोतरी की गई है उससे एटीएफ के दाम देशभर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच की गई. अंतरराष्ट्रीय क्रुड ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड गुरुवार को 119.16 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो लगभग एक दशक का सर्वोच्च स्तर है.

जेट फ्यूल में वृद्धि के कारण विमानन कंपनियों की ऑपरेटिंग कॉस्ट भी बढ़ जाएगी क्योंकि किसी भी एयरलाइन की ऑपरेटिंग कॉस्ट में एटीएफ की हिस्सेदारी 40 फीसदी तक होती है. एटीएफ में एक जून को की गई कटौती से पहले इस वर्ष इसमें 10 बार बढ़ोतरी की गई थी.

2022 में निवेशकों के डूब गए 27 लाख करोड़, सेंसेक्स 11.5% टूटा, इन शेयरों ने किया बड़ा नुकसान

अलग-अलग शहरों में कितनी है कीमत

अब मुंबई में एटीएफ के दाम 1,40,092.74 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,46,322.23 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,46,215.85 रुपये प्रति किलोलीटर हैं. पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रतिलीटर और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रतिलीटर हैं. अलग-अलग राज्यों में इनकी कीमतों में अंतर हो सकता है.

(इनपुट-पीटीआई)

Atf Aviation