/financial-express-hindi/media/post_banners/thfyw26H9koonmZauWO1.jpeg)
जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. (File)
Jet Fuel Prices on Record High: आपका हवाई सफर अब और महंगा होने जा रहा है. जेट फ्यूल या एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. सरकारी तेल कंपनी इंडियन आयल कॉरपोरेशन ने ATF की कीमतों में 5 फीसदी या 6188 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में जेट फ्यूल का भाव रिकॉर्ड 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पर पहुंच गया. नई दरें 31 मई 2022 तक लागू रहेंगी.
इस साल कितनी बढ़ी कीमतें
1 जनवरी 2022 से अबतक की बात करें तो जेट फ्यूल की कीमतों में 9 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. इस साल अबतक इसकी कीमत 61.7 फीसदी बढ़ी है. 1 जनवरी से अबतक जेट फ्यूल का भाव 46938 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा है. 1 जनवरी को इसका भाव 76.02 रुपये प्रति किलोलीटर था, जो अब बढ़कर 1.23 लाख रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है.
किस शहर में कितना हुआ भाव
देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी 16 मई को ATF का भाव 116852 रुपये प्रति किलोलीटर से बढ़कर 123039.71 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया. मुंबई में ATF का भाव 121847.11 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 127854.60 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में इसका भाव 127286.13 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है. ATF के भाव में लगातार 10वीं बार बढ़ोतरी की गई है. इस साल अबतक 9 बार भाव बढ़ चुके हैं. इस दौरान एक बार भी कहमतों में कटौती नहीं हुई है.