scorecardresearch

UP Board Exam Schedule: 24 मार्च से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, यहां चेक करें अपने सब्जेक्ट की एग्जाम डेट

UP Board Exam Schedule: इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के 51,92,689 बच्चे परीक्षा में बैठेंगे.

UP Board Exam Schedule: इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के 51,92,689 बच्चे परीक्षा में बैठेंगे.

author-image
FE Online
New Update
up board exam, UP Board Class 10 Result, UP Board Class 12 Result, UP Board 12th Class Result, UP Board 10th Result, kab ayega UP Board Result, UP Board Result Kab Ayega

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के एग्जाम की डेटशीट का ऐलान हो गया है और अब परीक्षा शुरू होने में महज 15 दिन ही बचे हैं. (File Photo)

UP Board Exam Schedule: यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं कक्षा के एग्जाम की डेटशीट का ऐलान हो गया है और अब परीक्षा शुरू होने में महज 15 दिन ही बचे हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने मंगलवार को एग्जाम डेट शीट्स जारी किया है. दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से होगी और 24 मार्च से शुरू होंगी. 10वीं कक्षा की परीक्षा 12 वर्किंग डेज में पूरी हो जाएगी जबकि 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 वर्किंग डेज में आयोजित होंगे. नीचे दोनों ही कक्षाओं के लिए डेटशीट्स दी जा रही हैं. एग्जाम शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ पर भी देख सकते हैं.

10वीं का बोर्ड एग्जाम शेड्यूल

  • हिंदी, एलीमेंट्री हिंदी- 24 मार्च
  • पाली, अरबी, फारसी, संगीत (वोकल्स)- 25 मार्च
  • गृह विज्ञान- 26 मार्च
  • ड्राइंग, कंप्यूटर- 28 मार्च
  • संस्कृत, संगीत (इंस्ट्रूमेंट)- 29 मार्चॉ
  • वाणिज्य, सिलाई- 30 मार्च
  • कृषि- 31 मार्च
  • विज्ञान- 4 अप्रैल
  • अंग्रेजी नया व पुराना कोर्स- 6 अप्रैल
  • सामाजिक विज्ञान- 9 अप्रैल
  • गुजराती, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, सिंधी, उर्दू, पंजाबी- 11 अप्रैल
  • गणित- 12 अप्रैल

12वीं कक्षा का एग्जाम शेड्यूल

Advertisment
  • डिफेंस स्टडीज, हिंदी/सामान्य हिंदी- 24 मार्च
  • संगीत (इंस्ट्रूमेंटल/वोकल्स), नृत्य- 25 मार्च
  • गुजराती, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, मलयालम, तमिल, सिंधी, उर्दू, पंजाबी, अकाउंटिंग (नया कोर्स)- 26 मार्च
  • भूगोल, गृह विज्ञान- 28 मार्च
  • ड्राइंग, आर्ट्स, इकनॉमिक्स, कॉमर्स, भूगोल (पुराना कोर्स)- 29 मार्च
  • पाली, अरबी, अंग्रेजी (पुराना व नया कोर्स)- 30 मार्च
  • गणित, एलीमेंट्री स्टैटिस्टिक्स (पुराना कोर्स), इतिहास- 31 मार्च
  • साइकॉलजी, एजुकेशन, बॉयलॉजी, गणित- 4 अप्रैल,
  • कंप्यूटर- 6 अप्रैल
  • इकनॉमिक्स, फिजिक्स- 7 अप्रैल
  • संस्कृत- 9 अप्रैल
  • रसायन, समाजशास्त्र- 11 अप्रैल
  • नागरिक शास्त्र- 12 अप्रैल

51 लाख से अधिक बच्चे बैठेंगे परीक्षा में

उत्तर प्रदेश सेकंडरी काउंसिल ने जानकारी दी है कि इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा के 51,92,689 बच्चे परीक्षा में बैठेंगे. यूपी बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 27,81,654 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Up Board