/financial-express-hindi/media/post_banners/9y26D0gLS950jB1RSFft.jpg)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच जेट फ्यूल (ATF) के दाम 2.75 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं.
ATF Price Hike: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच जेट फ्यूल (ATF) के दाम 2.75 प्रतिशत बढ़ाए गए हैं. पेट्रोलियम कंपनियों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में एटीएफ का दाम 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 102.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है. अक्टूबर, 2021 के बाद एलपीजी के दाम पहली बार घटे हैं.
दिसंबर में दो बार घटे थे जेट फ्यूल के दाम
इसके पहले दिसंबर में जेट फ्यूल की कीमतों में दो बार कटौती की गई थी. नवंबर और दिसंबर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल कीमतों में गिरावट की वजह से एटीएफ के दाम कम हुए थे. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम चढ़े हैं. नवंबर मध्य में एटीएफ की कीमत 80,835.04 रुपये प्रति किलोलीटर के स्तर पर पहुंच गई थी. उसके बाद एक और 15 दिसंबर को एटीएफ कीमतों में कुल मिलाकर 6,812.25 रुपये प्रति किलोलीटर या 8.4 प्रतिशत की कटौती की गई थी. विमान ईंधन कीमतों में हर महीने की एक और 16 तारीख को संशोधन किया जाता है. वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में हर महीने की पहली तारीख को संशोधन होता है.
Upcoming IPO: मार्च तिमाही में भी गुलजार रहेगा IPO बाजार, 23 कंपनियां जुटाएंगी 44,000 करोड़ रुपये
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 102.5 रुपये की कटौती की गई है. इन सिलेंडरों का इस्तेमाल होटलों और रेस्तरांओं द्वारा किया जाता है. यह एलपीजी कीमतों में छह अक्टूबर, 2021 के बाद पहली कटौती है. एक दिसंबर को कमर्शियल इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1,734 रुपये से बढ़कर 2,101 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गया था.
नए साल के पहले दिन राहत, कॉमर्शियल सिलिंडर 102 रुपये सस्ता, जानिए घरेलू गैस के लिया क्या हुआ फैसला
हालांकि, रसोई में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसे 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर कायम रखा गया है. रसोई गैस सिलेंडर के दाम में छह अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, उससे पहले जुलाई, 2021 से लगभग हर महीने इसकी कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो रही थी. पेट्रोल और डीजल के दाम में भी पिछले दो माह से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.