/financial-express-hindi/media/post_banners/PHqI0cq2ITcaLSQwbMcL.jpg)
पीएम मोदी ने श्री राम मंदिर भूमि का पूजन किया.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/t2whW99ZwO27W45sheMU.jpg)
Ram Mandir Bhumi Pujan Ayodhya News Live Updates: अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन सम्पन्न हो गया. यह भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्पन्न हुआ. इस दौरान राम मंदिर के लिए नौ आधारशिला रखी गईं. भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन किए. इसके बाद वह श्री राम जन्मभूमि पहुंचे. वहां पीएम मोदी ने भगवान श्री राम लला विराजमान की पूजा और दर्शन किया और परिजात का पेड़ लगाया. इसके बाद मंदिर का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ.
राम मंदिर भूमि पूजन के लिए स्टेज पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 4 अन्य लोग रहेंगे. ये लोग आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महन्त नृत्य गोपालदास हैं. भूमि पूजन में अशोक सिंघल के परिवार से सलिल सिंघल मुख्य यजमान होंगे.
कुल 175 मेहमानों को भेजा न्योता
श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए 175 मेहमानों को न्योता भेजा. 36 आध्यात्मिक परंपराओं से संबंध रखने वाले 135 पूज्य संत भी कार्यक्रम में मौजूद हैं. नेपाल से हिंदू संतों को भी आमंत्रित किया गया है. अयोध्या के कुछ प्रख्यात लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.