scorecardresearch

10000 करोड़ से गांवों में हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत, आयुष्मान सहकार स्कीम लॉन्च

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने सोमवार को एक नई योजना आयुष्मान सहकार को लॉन्च किया.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने सोमवार को एक नई योजना आयुष्मान सहकार को लॉन्च किया.

author-image
PTI
एडिट
New Update
ayushman sahkar, Government launches Rs 10,000cr scheme to boost healthcare infra, NCDC

देश में करीब 52 अस्पताल सहकारी समितियों द्वारा संचालित हैं.

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने सोमवार को एक नई योजना आयुष्मान सहकार को लॉन्च किया. इस योजना के तहत राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य सेवा (हेल्थकेयर) के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए सहकारी समितियों को 10,000 करोड़ रुपये के ऋण उपलब्ध कराएगा. एनसीडीसी के प्रबंध निदेशक संदीप नायक ने कहा कि देश में करीब 52 अस्पताल सहकारी समितियों द्वारा संचालित हैं. इन अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या 5,000 है.

उन्होंने कहा कि एनसीडीसी के कोष से सहकारिताओं द्वारा स्वास्थ्य सेवा के प्रावधान को प्रोत्साहन मिलेगा. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जिन भी सहकारी समितियों के उपनियमों में स्वास्थ्य सेवा से संबंधित गतिविधियों के लिए उचित प्रावधान है, वे एनसीडीसी से ऋण प्राप्त कर सकेंगी. एनसीडीसी की ओर से यह वित्तीय मदद या तो राज्य सरकारों के माध्यम से या पात्र सहकारी समितियों को सीधे प्राप्त होगी. अन्य स्रोतों से सब्सिडी या अनुदान परस्पर अनुबंध के हिसाब से होगा.

क्या-क्या कवर करेगी स्कीम

Advertisment

आयुष्मान सहकार स्कीम हॉस्पिटल, हेल्थकेयर व एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना, आधुनिकीकरण, विस्तार, मरम्मत, रिनोवेशन को कवर करेगी. यह सहकारी अस्पतालों की मेडिकल व आयुष शिक्षा शुरू करने में मदद भी करेगी. स्कीम परिचालन जरूरतों को पूरा करने के लिए वर्किंग कैपिटल और मार्जिन मनी भी उपलब्ध कराएगी. बयान में कहा गया कि स्कीम महिलाओं की अधिकता वाली सहकारी समितियों को 1 फीसदी का इंट्रेस्ट सबवेंशन उपलब्ध कराएगी.

Silver, Gold Price Today: सोने में 182 रु की तेजी, चांदी भी चमकी

ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव आने की उम्मीद

रूपाला ने वर्चुअल तरीके से आयुष्मान सहकार योजना का शुभारंभ करने के बाद कहा कि मौजूदा महामारी के दौर में और अधिक सुविधाओं के निर्माण की जरूरत महसूस हुई है. एनसीडीसी की योजना केंद्र सरकार की ओर से किसानों के कल्याण की गतिविधियों की दिशा में एक ओर कदम है. सरकार ने बयान में कहा है कि एनसीडीसी की आयुष्मान सहकार योजना राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अनुरूप है. यह ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव लाएगी. इस स्कीम का फायदा उठा कर सहकारी समितियां व्यापक हेल्थकेयर सर्विसेज में क्रांति लाएंगी.

Healthcare 2