/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/08/azam-khan-akhilesh-meeting-2025-10-08-16-04-02.jpg)
Uttar Pradesh politics : सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान की रामपुर में आज मुलाकात हुई. (File IE)
Azam Khan Akhilesh Yadav Meeting : सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान की रामपुर में आज मुलाकात हुई. आजम खान के जेल से छूटने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात थी. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान पार्टी की धड़कन हैं और सपा में ही रहेंगे. वहीं आजम खान भी खुद अखिलेश को रिसीव करने आए और गले भी लगाया. लेकिन मुलाकात के परिणाम क्या होंगे, इसे लेकर संशय बना हुआ है.
फिलहाल यह मुलाकात किसी हाई वोल्टेज ड्रामे से कम नहीं था. मुलाकात में आजम खान ने अपनी शर्तें रखी, जिसे अखिलेश यादव को मानना पड़ा. आजम खान ने साफ कहा कि इस मुलाकात में कोई तीसरा नहीं होगा, जिसके चलते अखिलेश ने रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को बरेली में ही छोड़ दिया.
बता दें कि 23 सितंबर को आजम खान (Azam Khan) जेल से रिहा हुए थे- उस समय अखिलेश उन्हें रिसीव करने नहीं पहुंचे थे. आज अखिलेश सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से निजी विमान से रामपुर के लिए रवाना हुए थे. वह पहले बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां से हेलिकॉप्टर से दोपहर 12:45 बजे रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी लैंड हुए, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
आजम खान ने रखीं थी शर्त
आजम खान जेल से बाहर आने के बाद समाजवादी पार्टी के कुछ नेताओं से बेहद नाराज दिखे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से रामपुर में मुलाकात के पहले कुछ शर्तें भी रखी थीं.
आजम खान ने साफ कहा कि अगर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उनसे मिलना चाहते हैं तो उन्हें अकेले आना होगा. आजम खान ने कहा कि उनके अलावा उनके परिवार का कोई सदस्य अखिलेश यादव से नहीं मिलेगा, न मेरी पत्नी, और न मेरा बेटा. अखिलेश यादव के साथ भी उनकी सिक्योरिटी के अलावा कोई अन्य नेता या व्यक्ति मेरे घर में न आए.
आजम खान ने कहा कि अखिलेश यादव का अधिकार सिर्फ मुझपर है. ईद के दिन मेरी पत्नी घर में अकेली परेशान रही. किसी ने न ही फोन किया और न तो कोई मिलने ही आया. अखिलेश यादव के अलावा अब मैं किसी से नहीं मिलना चाहता.
विपक्ष ने कहा कि हार के डर से ड्रामा
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाकात पर मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि आजम खान को अखिलेश यादव पार्टी से किनारे करना चाहते थे. इसलिए जेल में एक बार भी मिलने नहीं गए. 23 महीने में एक बार भी अखिलेश यादव को आजम खान की याद नहीं आई. अब चुनाव आते ही उनकी याद आ गई. इसलिए मजबूरी में आजम खान से मिलने पहुंचे. अखिलेश यादव को डर है कि कहीं आजम खान और शिवपाल मिलकर नई पार्टी न बना लें.
जेल नहीं जा पाया इसलिए मिलने आया हूं : अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान समाजवादी पार्टी की शान हैं और पार्टी पूरी तरह से उनके साथ है. उन्होंने कहा कि वह बहुत पुराने नेता है. मैंने उनका हाल चाल जाना. हमारे बीच अच्छी मुलाकात हुई. मैं उनसे जेल मिलने नहीं जा पाया था. इसलिए आज मिलने आया. आजम खान से हमारे गहरे रिश्ते हैं.