/financial-express-hindi/media/post_banners/YTdKP8gVlI0jSUE1haZD.jpg)
Baba Ramdev on Wrestlers Protest:जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में योग गुरु रामदेव उतर गए हैं. (IE File Photo)
Baba Ramdev on Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना दे रही महिला पहलवानों के समर्थन में योग गुरु रामदेव उतर गए हैं. उन्होंने कहा है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर लगे आरोप शर्मनाक है. योग गुरु ने कहा कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को सलाखों के पीछे रखना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप को रामदेव ने बेहद गंभीर बताया है.
बृजभूषण सिंह पर पॉक्सो के तहत दर्ज है मुकदमा
ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगट सहित प्रदर्शनकारी पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सिंह पर एक नाबालिग सहित कई महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की है.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की 8वीं बैठक, इन 10 राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं हुए शामिल
राजनीति में आने को लेकर रामदेव ने क्या कहा?
बाबा रामदेव ने शुक्रवार को भीलवाड़ा में संवाददाताओं से कहा कि ऐसे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और सलाखों के पीछे डाल दिया जाना चाहिए. वह हर दिन बहन-बेटियों के बारे में बकवास करते रहते हैं. यह निंदनीय है और पाप है.
बाबा रामदेव तीन दिवसीय योग शिविर में भाग लेने के लिए भीलवाड़ा पहुंचे थे. रामदेव ने कहा कि वह कभी भी राजनीति में शामिल नहीं होंगे और उन्होंने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के काम की प्रशंसा की. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी तारीफ करते हुए कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है.