scorecardresearch

Baba Saheb Ambedkar Yatra: बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा के लिए रेलवे चलाएगा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, जानें रूट और किराया

Baba Saheb Ambedkar Yatra: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 600 यात्री बैठ सकते हैं. सभी कोच थर्ड एसी क्लास के होंगे.

Baba Saheb Ambedkar Yatra: भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 600 यात्री बैठ सकते हैं. सभी कोच थर्ड एसी क्लास के होंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Baba Saheb Ambedkar Yatra: बाबा साहेब अंबेडकर यात्रा के लिए रेलवे चलाएगा भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन, जानें रूट और किराया

Baba Saheb Ambedkar Yatra: यात्रा की बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग दिल्ली सफदरजंग, मथुरा और आगरा में उपलब्ध है.

Baba Saheb Ambedkar Yatra: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर से जुड़े देश के महत्वपूर्ण स्थलों की सैर कराने का टूर प्रोग्राम बनाया है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन अपने रेल टूर पैकेज के तहत भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रही है. 7 रातों और 8 दिनों की लंबी यात्रा बाबासाहेब भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों और बौद्ध विरासत को कवर करेगी. यात्रा 14 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरजंग से शुरू और 21 अप्रैल 2023 को दिल्ली सफदरजंग में समाप्त होगी. यात्रा की बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग दिल्ली सफदरजंग, मथुरा और आगरा में उपलब्ध है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 600 यात्री बैठ सकते हैं. सभी कोच थर्ड एसी क्लास के होंगे.

अटल विहारी बाजपेयी स्कॉलरशिप योजना के लिए नोटिफिकेशन जारी, क्या है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे भरे फॉर्म

Advertisment

दर्शनीय स्थलों की सूची

डॉ. अंबेडकर नगर (महू)- जन्म भूमि
नागपुर - दीक्षा भूमि
सांची - स्तूप और अन्य बौद्ध स्थल
वाराणसी (सारनाथ) - काशी विश्वनाथ मंदिर
गया - महाबोधि मंदिर सहित विभिन्न बौद्ध स्थल
राजगीर और नालंदा - विभिन्न बौद्ध स्थल

कितना होगा किराया?

सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए, एक व्यक्ति को प्रति व्यक्ति 29,440 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि ट्रिपल और डबल शेयरिंग के लिए कीमत 21,650 रुपये है. 5 साल से 11 साल के बच्चों के लिए किराया 20,380 रुपये है.

Top 6 camera-centric phones: फोटो खींचने के हैं शौकीन, जानिए इन 5 कैमरा-सेंट्रिक स्मार्टफोन के बारे में, क्या है कीमत?

पैकेज में क्या मिलेगा?

आईआरसीटीसी रेल टूर पैकेज में ऑनबोर्ड ट्रेन भोजन (केवल शाकाहारी), अच्छी गुणवत्ता वाले रेस्तरां में ऑफ-बोर्ड भोजन (केवल शाकाहारी), स्थानान्तरण, बसों द्वारा दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रियों के लिए यात्रा बीमा आदि शामिल हैं.

पैकेज में क्या नहीं होगा?

अम्बेडकर यात्रा टूर पैकेज में स्मारक प्रवेश शुल्क, नौका विहार, दर्शनीय स्थलों की यात्रा की लागत, स्थानीय गाइड, वेटर, गाइड और रूम सर्विस आदि शामिल नहीं हैं.

जानिए कैसे बुक कर सकते हैं टिकट?

ट्रेन का टिकट आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://www.irctctourism.com से बुक किया जा सकता है. इसके अलावा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, क्रिस्टल मॉल (जयपुर) और सेक्टर 34-ए चंडीगढ़ में आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र से भी संपर्क किया जा सकता है। उनसे

Dr Babasaheb Ambedkar Indian Railways