/financial-express-hindi/media/post_banners/5mgpyf5Xnow4PK5E4dTG.jpg)
कोरोना वायरस की वजह से लगाई गई शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय पैसैंजर उड़ानों पर रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.
कोरोना वायरस की वजह से लगाई गई शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय पैसैंजर उड़ानों पर रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. भारतीय एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. DGCA ने आगे कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल्ड फ्लाइट्स को चुनिंदा रूट्स पर सक्षम अथॉरिटीज द्वारा मामले के आधार पर मंजूरी दी सकती है.
पिछले साल मार्च से सेवाएं निलंबित
शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर सेवाओं को कोरोना वायरस महामारी की वजह से 23 मार्च 2020 से निलंबित किया गया है. लेकिन खास अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मई से वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही हैं और द्विपक्षीय एयर बबल अरेंजमेंट के तहत जुलाई से उड़ान भर रही हैं. भारत ने 27 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस शामिल हैं. दो देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत, क्षेत्रों के बीच उनकी एयरलाइंस स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन कर सकती हैं.
DGCA सर्रकुलर में यह भी कहा गया है कि निलंबन से अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशंस और उसके द्वारा मंजूर उड़ानों के संचालन पर असर नहीं होता है.
कोरोना पर सरकार की नई गाइडलाइंस: 1 अप्रैल से कहां होगी सख्ती, किन जगहों पर रहेगी ढील