scorecardresearch

फिलहाल नहीं शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, सरकार ने 30 अप्रैल तक बढ़ाई रोक

कोरोना वायरस की वजह से लगाई गई शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय पैसैंजर उड़ानों पर रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

कोरोना वायरस की वजह से लगाई गई शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय पैसैंजर उड़ानों पर रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

author-image
PTI
New Update
ban on international commercial flights extended till 30 april

कोरोना वायरस की वजह से लगाई गई शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय पैसैंजर उड़ानों पर रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है.

कोरोना वायरस की वजह से लगाई गई शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय पैसैंजर उड़ानों पर रोक को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है. भारतीय एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. DGCA ने आगे कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल्ड फ्लाइट्स को चुनिंदा रूट्स पर सक्षम अथॉरिटीज द्वारा मामले के आधार पर मंजूरी दी सकती है.

पिछले साल मार्च से सेवाएं निलंबित

शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर सेवाओं को कोरोना वायरस महामारी की वजह से 23 मार्च 2020 से निलंबित किया गया है. लेकिन खास अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मई से वंदे भारत मिशन के तहत संचालित हो रही हैं और द्विपक्षीय एयर बबल अरेंजमेंट के तहत जुलाई से उड़ान भर रही हैं. भारत ने 27 देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई, केन्या, भूटान और फ्रांस शामिल हैं. दो देशों के बीच एयर बबल समझौते के तहत, क्षेत्रों के बीच उनकी एयरलाइंस स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स का संचालन कर सकती हैं.

Advertisment

DGCA सर्रकुलर में यह भी कहा गया है कि निलंबन से अंतरराष्ट्रीय ऑल-कार्गो ऑपरेशंस और उसके द्वारा मंजूर उड़ानों के संचालन पर असर नहीं होता है.

कोरोना पर सरकार की नई गाइडलाइंस: 1 अप्रैल से कहां होगी सख्ती, किन जगहों पर रहेगी ढील

Dgca