scorecardresearch

Stock Market/Bank Holiday April 2023: अप्रैल में 3 दिन शेयर बाजार, तो 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें लिस्ट

April Holiday List: अप्रैल में जहां 3 दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे, वहीं अलग अलग राज्यों को मिला लें तो 15 ऐसे वर्किंग डे हैं, जिस दौरान बैंक बंद रहेंगे.

April Holiday List: अप्रैल में जहां 3 दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे, वहीं अलग अलग राज्यों को मिला लें तो 15 ऐसे वर्किंग डे हैं, जिस दौरान बैंक बंद रहेंगे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Holiday List April 2023

Holiday List: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं या बैंक में आना जाना रहता है तो आपके लिए ये खबर है.

Holiday List April 2023: अगर आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग करते हैं या बैंक में आना जाना लगा रहता है तो आपके लिए ये खबर है. अगले महीने स्टॉक मार्केट और बैंकों में कई हॉलीडे पड़ रहे हैं. अप्रैल में जहां 3 दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे, वहीं अलग अलग राज्यों को मिला लें तो 15 ऐसे वर्किंग डे हैं, जिस दौरान बैंक बंद रहेंगे. वहीं आज 30 मार्च को रामनवमी के अवसर पर शेयर बाजार तो बंद हैं ही, कुछ राज्यों व शहरों में बैंक भी बंद हैं.

अप्रैल में 3 दिन बंद रहेंगे स्टॉक मार्केट

अप्रैल में अगले हफ्ते 2 दिन और 14 अप्रैल को स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे. 4 अप्रैल, 2023 को मंगलवार है और इसी दिन महावीर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेंगे. 7 अप्रैल, 2023 को शुक्रवार है और गुड फ्राइडे पर बाजार बंद रहेंगे. 14 अप्रैल, 2023 को शुक्रवार के दिन डॉ बाबा साहेब अंडेडकर जयंती पर बाजार बंद रहेंगे.

2023: अबसे 12 वर्किंग डे पर नहीं होगा कारोबार

Advertisment

4 अप्रैल, 2023: महावीर जयंती, मंगलवार
7 अप्रैल, 2023: गुड फ्राइडे, शुक्रवार
14 अप्रैल, 2023: डॉ बाबा साहेब अंडेडकर जयंती, शुक्रवार
1 मई, 2023: महाराष्‍ट्र डे, सोमवार
28 जून, 2023: बकरीद, बुधवार
15 अगस्‍त, 2023: स्‍वतंत्रता दिवस, मंगलवार
19 सितंबर, 2023: गणेया चतुर्थी, मंगलवार
2 अक्‍टूबर 2023: गांधी जयंती, सोमवार
24 अक्‍टूबर 2023: दशहरा, मंगलवार
14 नवंबर 2023: दिवाली बलिप्रतिपदा, मंगलवार
27 नवंबर 2023: गुरूनानक जयंती, सोमवार
25 दिसंबर 2023: क्रिसमस, सोमवार

अप्रैल में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

अगले महीने नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा. अप्रैल में साप्ताहिक अवकाशों समेत कुल 15 बैंक हॉलीडे होंगे. इसमें अलग-अलग राज्यों के बैंक हॉलीडे शामिल हैं. अप्रैल की पहली तारीख को नया वित्त वर्ष शुरू होने के उपलक्ष्य में सारे बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 2, 4, 5, 7, 8, 9, 14, 15, 16, 18, 21, 22, 23 और 29 अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे. आप अपने बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं कि अप्रैल में किस-किस दिन वह बंद रहेंगे.

Stock Market Banking Bank Holidays