/financial-express-hindi/media/post_banners/yBakamKXPvYay1cBEwH5.jpg)
दिसंबर में साल का आखिरी दिन, क्रिसमस और गुरू गोविंद सिंह का जन्मदिन पड़ता है.
Bank Holiday December 2022: अगर आप बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज अगले महीने के लिए टाल रखे हैं तो सावधान हो जाइए. दिसंबर 2022 में कुल 13 दिन बैंक बंद होने वाले हैं. हालांकि बैंक बंदी के दौरान के डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाएं जारी रहेगी. बैंक की इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार भी शामिल है. दिसंबर में साल का आखिरी दिन, क्रिसमस और गुरू गोविंद सिंह का जन्मदिन पड़ता है. इसके अलावा बैंक राज्यवार स्थानीय फेस्टिवल और छुट्टियों का पालन भी करते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक दिसंबर के महीने में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. आरबीआई की तरफ से की गई छुट्टियों में राज्य के आधार पर संबंधित इलाकों के बैंक बंद किए जाने का एलान भी शामिल है. ऐसे में बैंक अकाउंट होल्डर को अपने नजदीकी बैंक जाने पहले इस लिस्ट को जरूर देख लेना चाहिए ताकि बैंक बंदी के दिन वहां जाकर समय की बर्बादी और जरूरी कामकाज में बाधा आने से बचा जा सके. बैंक बंदी से जुड़ी पूरी लिस्ट यहां दी गई है.
साल के आखिरी महीनें में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
- शनिवार 3 दिसंबर 2022 - सेंट जेवियर फीस्ट के मौके पर गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
- सोमवार 12 दिसंबर 2022 पा-तगान नेंगमिंजा संगम के मौके पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- सोमवार 19 दिसंबर 2022 गोवा लिबरेशन डे के मौके पर राज्य में बैंक बंद रहेंगे.
- सोमवार 26 दिसंबर 2022 क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग के मौके पर मिजोरम, सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- गुरुवार 29 दिसंबर 2022 को गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मदिन के मौके पर चंडीगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.
- शुक्रवार 30 दिसंबर 2022 को यू कियांग नंगवाह के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- शनिवार 31 दिसंबर 2022 नए साल की पूर्व संध्या पर मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
दूसरे शनिवार और रविवार को देशभर के बैंक रहेंगे बंद
- रविवार 4 दिसंबर 2022 को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- दूसरे शनिवार 10 दिसंबर 2022 को देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
- रविवार 11 दिसंबर 2022 के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- रविवार 18 दिसंबर 2022 के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- चौथे शनिवार 24 दिसंबर 2022 को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इस दिन देश के कई हिस्सों में क्रिसमम भी मनाया जाएगा.
- रविवार 25 दिसंबर 2022 को पूरे देश में बंद बैंक रहेंगे.