/financial-express-hindi/media/post_banners/ox8g0x9Aow0jzacdYKAt.jpg)
अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो कोशिश करें कि उसे आज ही निपटा लें.
Bank Holidays: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो कोशिश करें कि उसे आज ही निपटा लें. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दरअसल, कल से कुछ शहरों में अलग-अलग छुट्टियों के चलते बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे. इस सप्ताह अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे और बोहाग बिहू जैसे त्योहार हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं, रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंको की छुट्टी है. बता दें कि प्रत्येक राज्य में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं.
इसलिए 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, वैसाखी, तमिल नव वर्ष दिवस, चैरोबा, बिजू महोत्सव, गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस/विशू जैसे त्योहारों के कारण 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बैंक भी बंद रहेंगे. 16 अप्रैल यानी तीसरे शनिवार को बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं, 17 अप्रैल यानी रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंको की छुट्टी है
किन शहरों के बैंकों में होगी छुट्टी
| दिन | क्यों बंद रहेंगे बैंक | किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक |
| 14 अप्रैल/गुरुवार | डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू | शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद |
| 15 अप्रैल/शुक्रवार | गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू | जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद |
| 16 अप्रैल/शनिवार | बोहाग बिहू | गुवाहाटी में बैंक बंद |
| 17 अप्रैल/रविवार | साप्ताहिक अवकाश | देश भर में बैंक बंद |
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us