scorecardresearch

Bank Holiday: आज ही निपटा लें 'रुपये-पैसे' से जुड़े जरूरी काम, कल से लगातार 4 दिन बैंक रहेंगे बंद

Bank Holidays: इस सप्ताह अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे और बोहाग बिहू जैसे त्योहार हैं, जिसके चलते कल से चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays: इस सप्ताह अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे और बोहाग बिहू जैसे त्योहार हैं, जिसके चलते कल से चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे.

author-image
FE Online
New Update
Bank Holidays

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो कोशिश करें कि उसे आज ही निपटा लें.

Bank Holidays: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो कोशिश करें कि उसे आज ही निपटा लें. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दरअसल, कल से कुछ शहरों में अलग-अलग छुट्टियों के चलते बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे. इस सप्ताह अंबेडकर जयंती, गुड फ्राइडे और बोहाग बिहू जैसे त्योहार हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. वहीं, रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंको की छुट्टी है. बता दें कि प्रत्येक राज्य में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं, हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं.

Bank Holidays April 2022: अप्रैल में 2 लंबे वीकेंड समेत 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Advertisment

इसलिए 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती, महावीर जयंती, बैसाखी, वैसाखी, तमिल नव वर्ष दिवस, चैरोबा, बिजू महोत्सव, गुड फ्राइडे, बंगाली नववर्ष, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस/विशू जैसे त्योहारों के कारण 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक बैंक भी बंद रहेंगे. 16 अप्रैल यानी तीसरे शनिवार को बोहाग बिहू के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं, 17 अप्रैल यानी रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बैंको की छुट्टी है

Metal Sector Q4FY22E: मेटल कंपनियों की बढ़ेगी कमाई! Hindalco, NMDC, Tata Steel जैसे शेयर कर सकते हैं आउटपरफॉर्म

किन शहरों के बैंकों में होगी छुट्टी

दिनक्यों बंद रहेंगे बैंककिन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
14 अप्रैल/गुरुवारडॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहूशिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
15 अप्रैल/शुक्रवारगुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहूजयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
16 अप्रैल/शनिवारबोहाग बिहूगुवाहाटी में बैंक बंद
17 अप्रैल/रविवारसाप्ताहिक अवकाशदेश भर में बैंक बंद
Rbi