/financial-express-hindi/media/post_banners/JjIDtIwiGeg2YVPCu3hz.jpg)
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
Bank Holidays in April 2022: चालू वित्त वर्ष 2021-22 का आखिरी महीना मार्च समाप्त होने में अब एक हफ्ता ही बचा है. ऐसे में अगले महीने अप्रैल 2022 में अपने बैंकों से जुड़े कामकाज को लेकर अभी शेड्यूल तय कर लें. अगले महीने पंद्रह दिन बैंक बंद रहेंगे जिसमें दो लंबा वीकेंड होगा तो इसे ध्यान में रखकर अपने काम-काज सही समय पर निपटा लें. यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे.
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नीचे अगले महीने अप्रैल 2022 में देश भर के बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.
Tax Harvesting: इक्विटी पर टैक्स देनदारी कम करने का बेहतर तरीका, मुनाफे के साथ नुकसान भी करें एडजस्ट
अप्रैल 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची
- 1 अप्रैल: बैंक खातों की सालाना क्लोजिंग- सभी राज्यों में बैंक बंद
- 2 अप्रैल: गुड़ी पाड़वा/उगाडी फेस्टिवल/नवरात्रि का पहला दिन/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा)- बेलापुर, बेंगलूरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद
- 3 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 4 अप्रैल: सरिहुल- रांची में बैंक बंद
- 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन- हैदराबाद में बैंक बंद
- 9 अप्रैल: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
- 10 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 14 अप्रैल: डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैशाखी/तमिल नववर्ष/चैरोबा, बिजू फेस्टिवल/बोहार बिहू- शिलांग और शिमला को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
- 15 अप्रैल: गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/विशू/बोहाग बिहू- जयपुर, जम्मू और श्रीनगर को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
- 16 अप्रैल: बोहाग बिहू- गुवाहाटी में बैंक बंद
- 17 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 21 अप्रैल: गड़िया पूजा- अगरतला में बैंक बंद
- 23 अप्रैल: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
- 24 अप्रैल: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 29 अप्रैल: शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us