scorecardresearch

Bank Holidays in August: अगस्त में 14 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, रुपये-पैसे से जुड़ा काम हो तो चेक करें हॉलीडे लिस्ट

अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें आजादी की सालगिरह, रक्षाबंधन जैसे कई राज्यवार फेस्टिवल की छुट्टियां, रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है.

अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें आजादी की सालगिरह, रक्षाबंधन जैसे कई राज्यवार फेस्टिवल की छुट्टियां, रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank Holiday

Bank Holiday: दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. अगस्त में कुल 6 दिन वीकेंड हॉलीडे होंगे. (फोटो एक्सप्रेस)

Bank holidays in August 2023: अगर आप बैंकों से जुड़े कामकाज को अगले महीने के लिए टाल रखा है तो अगस्त की बैंक हॉलीडे लिस्ट देख लें नहीं मुसीबत बढ़ जाएगी. अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें आजादी की सालगिरह और रक्षाबंधन की छुट्टी शामिल है. इसके अलावा रविवार और दूसरा-चौथा शनिवार भी शामिल है.

राज्यवार छुट्टियों में टेंडोंग लो रम फात, स्वतंत्रता दिवस, पारसी नव वर्ष (शहंशाही), श्रीमंत शंकरदेव की तिथि, प्रथम ओणम, थिरुवोनम, रक्षा बंधन, रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-ल्हाबसोल शामिल हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के हॉलीडे शेड्यूल के मुताबिक विभिन्न राज्यों में सभी वाणिज्यिक और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक निम्नलिखित दिनों में 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. हालांकि वित्तीय और गैर-वित्तीय सहित अधिकांश बैंकिंग लेनदेन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या व्हाट्सएप बैंकिंग के माध्यम से पूरे किए जा सकते हैं.

Advertisment

Also Read: Citroen C3 Aircross अगले महीने होगी लॉन्च, नई कॉम्पैक्ट SUV में नजर आएगी ये प्रमुख खूबियां

फेस्टिवल हॉलीडे

मंगलवार 8 अगस्त - सिक्किम के सभी बैंक तेंदोंग ल्हो रम फात फेस्टिवल (Tendong Lho Rum Faat) के कारण मंगलवार, 8 अगस्त को बंद रहेंगे.
मंगलवार 15 अगस्त - जश्न ए आजादी के मौके पर मंगलवार 15 अगस्त को देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
बुधवार 16 अगस्त - पारसी नव वर्ष के मौके पर महाराष्ट्र के सभी बैंक 16 अगस्त को बंद रहेंगे.
शुक्रवार 18 अगस्त- इस दिन श्रीमंत शंकरदेव की तिथि के अवसर पर असम के सभी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेंगे.
सोमवार 28 अगस्त - केरल में 28 अगस्त को फर्स्ट ओणम (First Onam) के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
मंगलवार 29 अगस्त - केरल में मंगलवार 29 अगस्त के दिन तिरुवोनम (Thiruvonam) के अवसर पर सभी बैंक बंद रहेंगे.
बुधवार 30 अगस्त - राजस्थान और हिमाचल में 30 अगस्त के दिन रक्षा बंधन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
गुरुवार 31 अगस्त - उत्तराखंड, असम, केरल और उत्तर प्रदेश में रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लबसोल के चलते बैंक बंद रहेंगे.

वीकेंड हॉलीडे

दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार के दिन देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे. अगस्त में कुल 6 वीकेंड हॉलीडे होगी.
6 अगस्त रविवार
12 अगस्त दूसरा शनिवार
13 अगस्त रविवार
19 अगस्त चौथा शनिवार
20 अगस्त रविवार
27 अगस्त रविवार

Rbi Bank Holidays