scorecardresearch

Bank Holidays in December 2021: साल के आखिरी महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने सभी जरूरी काम

साल 2021 के दिसंबर महीने में अलग-अलग वजहों से बैंकों की 16 दिन की छुट्टी है. हालांकि, हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले.

साल 2021 के दिसंबर महीने में अलग-अलग वजहों से बैंकों की 16 दिन की छुट्टी है. हालांकि, हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले.

author-image
FE Online
New Update
Bank Holidays in december 2021

दिसंबर महीने में क्रिसमस का त्योहार आता है, जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है.

Bank Holidays in December 2021: कुछ दिनों बाद साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो जाएगा. दिसंबर माह में बैंकों में कई छुट्टियां हैं, जिनमें से 4 छु​ट्टी रविवार की हैं. दिसंबर महीने में क्रिसमस का त्योहार भी आता है, जिसकी छुट्टी लगभग पूरे देश के बैंकों में रहती है. साल 2021 के दिसंबर महीने में अलग-अलग वजहों से बैंकों की 16 दिन की छुट्टी है. हालांकि, हर जगह बैंक 16 दिन बंद नहीं रहने वाले. कुछ छुट्टियां स्थानीय होने के कारण, स्थान विशेष पर ही उस दिन बैंक बंद रहेंगे.

Rajasthan Cabinet Reshuffle: राजस्थान कैबिनेट में 12 नए चेहरे होंगे शामिल, पायलट खेमे से होंगे पांच, जानिए कैसी होगी गहलोत की नई टीम

Advertisment

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नीचे दिसंबर महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटा लें ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.

Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स की टॉप 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप 1.47 लाख करोड़ रुपये घटा, जानिए किन कंपनियों को हुआ नुकसान

दिसंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां

  • 3 दिसंबर - फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर (Kanakadasa Jayanthi/Feast of St. Francis Xavier) (पणजी में बैंक बंद)
  • 5 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 11 दिसंबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 12 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 18 दिसंबर - यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  • 19 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 24 दिसंबर - क्रिसमस फेस्टिवल (आइज़ोल में बैंक बंद)
  • 25 दिसंबर - क्रिसमस (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार, (महीने का चौथा शनिवार)
  • 26 दिसंबर - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 27 दिसंबर - क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइज़ोल में बैंक बंद)
  • 30 दिसंबर - यू किआंग नांगबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
  • 31 दिसंबर - न्यू ईयर्स इवनिंग (आइज़ोल में बैंक बंद)

(Input - RBI)

Rbi