scorecardresearch

Bank Holidays in July 2022: जुलाई में आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holidays in July 2022: जुलाई 2022 में 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी कि करीब आधे महीने बैंक बंद रहेंगे.

Bank Holidays in July 2022: जुलाई 2022 में 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी कि करीब आधे महीने बैंक बंद रहेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
bank holidays in july 2022 check here rbi list and schedule accordingly bank related work

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

Bank Holidays in July 2022: अगला महीना शुरू होने में अब दस दिन से भी कम बचे हैं. जुलाई 2022 में 15 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा यानी कि करीब आधे महीने बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जुलाई में बैंकों से जुड़े अपने कामकाज को लेकर अभी शेड्यूल तय कर लें. यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे.

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नीचे अगले महीने जुलाई 2022 में देश भर के बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.

Advertisment

Jhunjhunwala Portfolio: राकेश झुनझुनवाला के इस शेयर में पैसा डबल करने की है ताकत, अभी करें निवेश तो मिल सकता है 126% रिटर्न

जुलाई 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची

  • 1 जुलाई: कांग (रथजात्रा)/ रथ यात्रा- भुबनेश्वर और इंफाल में बैंक बंद
  • 3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद
  • 9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अधा (बकरीद)
  • 10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 11 जुलाई: ईज-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
  • 13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद
  • 14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद
  • 16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद
  • 17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 26 जुलाई: केर पूजा- अगरतला में बैंक बंद
  • 31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Rbi Bank Holidays