scorecardresearch

Bank Holiday: जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday List For June 2023: आरबीआई हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक इस साल जून महीने में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे. हालांकि विभिन्न राज्यों में बैंक बंदी के दिनों की संख्या अलग हो सकते हैं.

Bank Holiday List For June 2023: आरबीआई हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक इस साल जून महीने में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे. हालांकि विभिन्न राज्यों में बैंक बंदी के दिनों की संख्या अलग हो सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bank-holiday

Bank Holiday List: जून में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण देशभर के सभी बैंक कुल 6 दिन बंद रहेंगे.

Bank Holiday in June 2023: अगर आपने बैंक से जुड़े कामकाज अगले महीने के लिए टाल रखा है तो अलर्ट हो जाइए क्योंकि इस साल जून में देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज 10 दिन से अधिक ठप रहने वाले हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक जून 2023 में कुल 12 दिन बैंक नहीं खुलेंगे. इस बैंक बंदी लिस्ट में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार, रविवार के अलावा त्योहार भी शामिल है.

विभिन्न राज्यों के लिए बैंक बंदी के दिनों की संख्या अलग हो सकते है. बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार क्षेत्रीय त्योहार के मामले में सिर्फ संबंधित राज्य में ही उस दिन बैंकिंग कामकाज ठप रहेंगे. हालांकि लोगों के लिए वर्किंग डे की तरह नॉन-वर्किंग डे पर भी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस, एटीएम से ट्रांजेक्शन की सुविधा उपल्ध रहेंगी.

Advertisment

Home Loan: घर खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग, समझ लें EMI और SIP का ये फॉर्मूला, घर हो जाएगा ‘लोन फ्री’

जून में रविवार, दूसरे-चौथे शनिवार को बंद छुट्टी

  • 4 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
  • 10 जून 2023- महीने के दूसरे शानिवार की छुट्टी
  • 11 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
  • 18 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
  • 24 जून 2023- महीने के चौथे शानिवार की छुट्टी
  • 25 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी

त्योहार के कारण इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

  • गुरूवार, 15 जून 2023- वीरवार, राजा संक्रांति के दिन ओडिशा और मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद.
  • मंगलवार, 20 जून 2023- इस दिन रथ यात्रा का त्याोहार है. इस खास फेस्टिव डे के दिन देश के ओडिशा और मणिपुर राज्य में बैंक बंद रहेंगे.
  • सोमवार, 26 जून 2023- , खर्ची पूजा के दिन त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
  • बुधवार, 28 जून 2023- ईद-उल-अजहा के दिन जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
  • गुरूवार, 29 जून 2023- ईद-उल-अजहा के दिन देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहेंगे.
  • शुक्रवार, 30 जून 2023- रीमा-ईद-उल-अजहा के दिन मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holidays