scorecardresearch

Bank Holidays in March 2022: मार्च के एक हफ्ते में लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों का ध्यान रखकर निपटा लें जरूरी काम

Bank Holidays in March 2022: अगले महीने के तीसरे हफ्ते में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे जबकि पूरे महीने में 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो इसे ध्यान में रखकर अपने काम-काज सही समय पर निपटा लें.

Bank Holidays in March 2022: अगले महीने के तीसरे हफ्ते में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे जबकि पूरे महीने में 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो इसे ध्यान में रखकर अपने काम-काज सही समय पर निपटा लें.

author-image
FE Online
New Update
bank holidays in march 2022 check here bank holidays in march 2022 and schedule accordingly works related to banking services

मार्च 2022 में 13 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

Bank Holidays in March 2022: यह महीना समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में अगले महीने मार्च 2022 में अपने बैंकों से जुड़े कामकाज को लेकर अभी शेड्यूल तय कर लें. अगले महीने के तीसरे हफ्ते में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे जबकि पूरे महीने में 13 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा तो इसे ध्यान में रखकर अपने काम-काज सही समय पर निपटा लें. यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक 13 दिन नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे.

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. नीचे अगले महीने मार्च 2022 में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.

Advertisment

Top 10 Most Valuable Companies: दुनिया की टॉप-10 कंपनियों के लीग से बाहर हुई Meta, मार्केट वैल्यू में 50 हजार डॉलर की गिरावट

मार्च 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची

1 मार्च: महाशिवरात्रि- अगरतला, आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना और शिलांग को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
3 मार्च: लोसार- गंगटोक में बैंक बंद
4 मार्च: चपचार कुट- आइजोल में बैंक बंद
6 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
12 मार्च: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
13 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
17 मार्च: होलिका दहन- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में बैंक बंद
18 मार्च: होली/धुलेटी/डोल जात्रा- बेंगलूरु, भुबनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता और तिरुवनंतपुरम को छोड़ अन्य स्थानों में बैंक बंद
19 मार्च: होली/याओसांग का दूसरा दिन- भुबनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंक बंद
20 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
22 मार्च: बिहार दिवस- पटना में बैंक बंद
26 मार्च: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
27 मार्च: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

Sbi Rbi