scorecardresearch

Bank Holidays: नवंबर में दिवाली, छठ समेत इन कारणों से 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, छुट्टियों की पूरी लिस्ट

November Bank holidays: न नवंबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इसके चलते लगभग आधे महीने बैंक बंद रहेंगे. आपके राज्य में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

November Bank holidays: न नवंबर में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इसके चलते लगभग आधे महीने बैंक बंद रहेंगे. आपके राज्य में कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bank Holidays in November

रविवार और दूसरे- चौथे शनिवार के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय त्योहारों की छुट्टियां भी इस हॉलिडे लिस्ट में शामिल है.

Bank Holidays in November: नवंबर महीना कल से शुरू होने वाला है. इस महीने फेस्टिवल सीजन के साथ शादी-विवाह से जुड़े कार्यक्रम तेज होने वाले  हैं. साथ ही नवंबर में दिवाली, छठ पर्व जैसे तमाम खास त्योहार पड़ने वाले हैं. ऐसे में अगर आपने बैंक से जुड़ा कामकाज अगले महीने के लिए टाल रखा है तो यहां बैंक हॉलिडे लिस्ट (Banks holiday in November) देख लें वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं. नवंबर में कुल 15 दिन बंद रहेंगे. जिनमें रविवार की सरकारी छुट्टी और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी शामिल है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थानीय त्योहारों की छुट्टियां भी इस लिस्ट में शामिल हैं. आइए एक नजर देखते हैं.

वीकेंड के चलते 6 दिन बैंक रहेंगे बंद

5 नवंबर, 2023 : रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

11 नवंबर, 2023 : दूसरे शनिवार के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

12 नवंबर, 2023 : रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

19 नवंबर, 2023 : रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

25 नवंबर, 2023 : चौथा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

26 नवंबर, 2023 : रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

Also Read: पसंद है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार! सबसे कम कीमत में आती हैं मारुति और रेनॉल्ट की ये मॉडल

खास मौके पर इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

Advertisment

1 नवंबर, 2023 : कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण बेंगलुरु, इंफाल और शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा.

10 नवंबर, 2023 : गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण शिलांग में बैंकों का अवकाश रहेगा.

13 नवंबर, 2023 : गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर, लखनऊ में बैंकों का अवकाश रहेगा.

14 नवंबर, 2023 : दिवाली (बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, गंगटोक, मुंबई, नागपुर में बैंकों का अवकाश रहेगा.

15 नवंबर, 2023 : भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला में बैंकों का अवकाश रहेगा.

20 नवंबर, 2023 : छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.

23 नवंबर, 2023 : सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंकों का अवकाश रहेगा.

27 नवंबर, 2023 : गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा.

30 नवंबर, 2023 : कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंकों का अवकाश रहेगा.

Bank Holidays