/financial-express-hindi/media/post_banners/GnvJi1t8rgwaQ8MOlqrp.jpg)
यहां सितंबर में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट चेक कर सकते हैं. (फोटो एक्सप्रेस)
Bank Holidays in September 2023: अगर आपने बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज इस महीने के लिए टाल रखा है तो अलर्ट हो जाएं. इस महीने कैलेंडर को नजरअंदाज करना महंगा भी पड़ सकता है. क्योंकि सितंबर में फेस्टिवल और जयंती के चलते बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने बैंक अकाउंट होल्डर की सुविधा के लिए हॉलिडे लिस्ट पहले ही जारी कर चुका है.
इसके अलावा मौजूदा महीने में उन्हें भी अलर्ट रहना जरूरी है जिनके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं. ऐसे लोग 30 सितंबर तक बैंक में जाकर अपने नोट को डिपॉजिट या एक्सचेंज करा सकते हैं. अगर इस तारीख तक 2000 रुपये के नोट नहीं एक्सचेंज कर पाते हैं, तो आरबीआई के गाइलाइन के मुताबिक 30 सितंबर के बाद ये नोट बैंकों में नहीं बदले जाएंगे. अंतिम तारीख निकल जाने के बाद 2000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज कराने के लिए आपको RBI के पास जाना होगा. ऐसे में आपको ज्यादा भागदौड़ करना पड़ सकता है. बैंक से जुड़े जरूरी कामकाज पूरा करने और 2000 रुपये का नोट बदलने के लिए यहां सितंबर महीने में बैंक छुट्टी की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.
Also Read: ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की फाइनल लिस्ट तैयार? ये तीन खिलाड़ी हुए बाहर
सितंबर में इस दिन बैंक रहेंगे बंद
रविवार 3 सितंबर को देशभर के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक में बंद हैं. इसके अलावा बाकी इस महीने में बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप रहेंगे यहां उसका विवरण देख सकते हैं. कुछ छुट्टियां राज्यवार हैं जो वहां की स्थानीय त्योहार को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं.
बुधवार 6 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे.
गुरूवार 7 सितंबर, 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के चलते गुजरात के अहमदाबाद, चंडीगढ़, रायपुर, रांची, शिलांग, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
शुक्रवार 8 सितंबर, 2023- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G-20 महासम्मेलन के आयोजन कारण बैंक बंद रहेंगे.
सोमवार 18 सितंबर, 2023- विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
मंगलवार 19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
बुधवार 20 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेंगे.
शुक्रवार 22 सितंबर, 2023- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के कारण कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंकों में अवकाश रहेगा.
सोमवार 25 सितंबर, 2023- श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा.
बुधवार 27 सितंबर, 2023- मिलाद-ए-शेरिफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में छुट्टी रहेगा.
गुरूवार 28 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद के कारम अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंकों में अवकाश रहेगा.
शुक्रवार 29 सितंबर, 2023- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के कारम गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
वीकेंड और महीने के दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में छुट्टी
3 सितंबर 2023- रविवार को देश भर के सभी बैंक बंद हैं
9 सितंबर, 2023- महीने के दूसरे शनिवार को देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
10 सितंबर, 2023- रविवार को सप्ताहिक छुट्टी के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.
17 सितंबर, 2023- रविवार को देशभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा.
23 सितंबर, 2023- महीने के चौथे शनिवार के कारण देशभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेंगे.
24 सितंबर, 2023- रविवार को सप्ताहिक छुट्टी के कारण देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे.