/financial-express-hindi/media/post_banners/vxOGfAmk5Gl3smk5R0b0.jpg)
अगले महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे लेकिन यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक इतने दिनों तक नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं.
Bank Holidays in September 2022: अगस्त का महीना समाप्त होने में अब लगभग एक हफ्ते ही बचे हैं. इसके बाद नया महीना शुरू हो जाएगा. सितंबर महीने में 13 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. आमतौर पर हर किसी को बैंकों से जुड़े कार्य निपटाने होते हैं तो ऐसे में छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है ताकि उस हिसाब से ही शेड्यूल तय किया जा सके.
अगले महीने 13 दिन बैंक बंद रहेंगे लेकिन यहां यह ध्यान रहे कि देश भर के सभी बैंक इतने दिनों तक नहीं बंद रहेंगे क्योंकि केंद्रीय बैंक RBI द्वारा जो छुट्टियां तय की जाती हैं, उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं. इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे. नीचे अगले महीने बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है और साथ में यह भी दिया जा रहा है कि अमुक दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे. इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े काम-काज निपटाएं ताकि कोई समस्या न हो और किसी भी काम में रुकावट न आए.
Adani Group के भारी कर्ज पर क्रेडिट एजेंसी ने जताई चिंता, निवेश स्ट्रैटजी पर भी उठाए सवाल
Bank Holiday in September 2022: छुट्टियों की पूरी लिस्ट
- 1 सितंबर: गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)- पणजी में बैंक बंद
- 4 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 6 सितंबर: कर्मा पूजा- रांची में बैंक बंद
- 7 सितंबर: पहला ओणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
- 8 सितंबर: थिरूओणम- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
- 9 सितंबर: इंद्रजात्रा- गंगटोक में बैंक बंद
- 10 सितंबर: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), श्री नरवण गुरु जयंती
Trading Tips: ट्रेडिंग करते समय इन पांच बातों का रखें ख्याल, नहीं डूबेगा शेयर मार्केट में पैसा
- 11 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 18 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 21 सितंबर: श्री नरवण गुरु समाधि दिवस- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
- 24 सितंबर: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
- 25 सितंबर: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- 26 सितंबर: नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा- इंफाल और जयपुर में बैंक बंद.