/financial-express-hindi/media/post_banners/TMkMuaxal3dbb1IOGfkn.jpg)
Pune-based Bank of Maharashtra reduced the one-year MCLR by 0.10 per cent to 7.90 per cent. (File Photo)
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के खाते में डोनेट करके भी अब PM केयर्स फंड में योगदान किया जा सकेगा. बैंक को पीएम केयर्स फंड के लिए डोनेशन कलेक्ट करने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि नागरिक कैश, RTGS, NEFT, IMPS, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के जरिए पीएम केयर्स फंड में योगदान दे सकेंगे.
प्राइम मिनिस्टर सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड (PM केयर्स फंड) को कोरोना वायरस (Coronavirus, COVID19) से जंग में देशवासियों से आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए क्रिएट किया गया है.
HDFC बैंक में भी डोनेट हो सकेगा PM केयर्स के लिए पैसा, ये हैं खाता संख्या, UPI व अन्य डिटेल
इन बैंकों में भी है सुविधा
इसके अलावा व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम के जरिए भी सीधे बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पीएम केयर्स फंड से संबंधित बैंक अकाउंट में योगदान कर सकेंगे. इस योगदान को आयकर कानून के सेक्शन 80G के तहत टैक्स से पूरी तरह छूट रहेगी. इससे पहले SBI, HDFC बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक को भी पीएम केयर्स फंड के लिए डोनेशन कलेक्ट करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है.