scorecardresearch

8 जनवरी को बैंकों की हड़ताल, आज ही निपटा लें रुपये-पैसे से जुड़े जरूरी काम

कल 8 जनवरी यानी बुधवार को देश के अलग अलग 5 बैंक यूनियंस के कर्मचारियों की हड़ताल होने वाली है.

कल 8 जनवरी यानी बुधवार को देश के अलग अलग 5 बैंक यूनियंस के कर्मचारियों की हड़ताल होने वाली है.

author-image
FE Online
New Update
bank strike, bank strike today, bank strike news

bank strike, banking services, 5 bank unions call strike, बैंक यूनियंस के कर्मचारियों की हड़ताल, ATM cash, bank transaction, central trade unions strike in india कल 8 जनवरी यानी बुधवार को देश के अलग अलग 5 बैंक यूनियंस के कर्मचारियों की हड़ताल होने वाली है.

Bank Strike On January 2020: अगर आपको बैंक से जुड़े जरूरी काम हैं तो उसे आज ही यानी मंगलवार को निपटा लें. कल 8 जनवरी यानी बुधवार को देश के अलग अलग 5 बैंक यूनियंस के कर्मचारियों की हड़ताल होने वाली है. हड़ताल की वजह से कल बैंकों के काम काज पर असर पड़ सकता है. वहीं कुछ बेंक बंद भी रह सकते हैं. ​हड़ताल होने पर एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है. ऐसे में रुपये पैसे से जुड़े आपके जरूरी काम अटक सकते हैं. हड़ताल में शामिल होने वाले यूनियंस पने इसके पीछे मोदी सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों का हवाला दिया है.

ये बैंक यूनियन हड़ताल में हैं शामिल

Advertisment

जो बैंक यूनियन हड़ताल में शामिल हो रही हैं, उनमें ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक एम्पलॉइज फेडरेशन और इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस शामिल हैं. कुल 10 केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार पर श्रमिक विरोधी नीतियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है और इसके मद्देनजर 8 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इसी को बैंक यूनियंस का भी समर्थन मिला है.

बैंकों ने कहा: कम होगा असर

इस बीच एसबीआई और सिंडिकेट बैंक ने शेयर बाजार को इस दिन की तैयारी की जानकारी दी है. एसबीआई ने बताया कि हड़ताल में भाग लेने वाले यूनियनों में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता बहुत कम है, इसलिए बैंक के कामकाज पर हड़ताल का असर कम से कम होगा. वहीं सरकारी क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने कहा कि वह प्रस्तावित हड़ताल के मद्देनजर अपने परिचालन को सामान्य बनाये रखने के लिये आवश्यक कदम उठा रहा है. सिंडिकेट बैंक का कहना है कि हड़ताल की वजह से शाखाओं/दफ्तरों का कामकाज प्रभावित हो सकता है.

कैश की हो सकती है किल्लत

अगर बैंक बंद होंगे तो 8 जनवरी को एटीम में कैश की किल्लत हो सकती है. इसका असर 9 जनवरी को भी दिख सकता है. ऐसे में कैश से जुड़े काम भी जल्दी पूरा कर लें, जिससे किसी तरह की दिक्कत न हो.

Labour Reforms