/financial-express-hindi/media/post_banners/d1cc17ORHjWRQtp5UXtb.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/XIF3UuwgsfskBwSyARgJ.jpg)
Bank Holiday in March: मार्च के दूसरे सप्ताह में बैंक लगातार 8 दिन बंद रह सकते हैं. इसकी वजह होली की छुट्टी समेत सरकारी बैंकों में संभावित हड़ताल है. बैंक इंप्लॉई फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) और ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉई असोसिएशन (AIBEA) ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारी 11-13 मार्च को तीन दिनी हड़ताल करेंगे.
इससे पहले 8 मार्च को रविवार और 9 व 10 मार्च को होली की छुट्टी है. इन तीन दिनों के बाद अगर बैंक कर्मचारी हड़ताल करते हैं तो 11,12 व 13 मार्च को भी सरकारी बैंकों में छुट्टी रहेगी. उसके बाद 14 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 15 मार्च को फिर रविवार है, लिहाजा इन दोनों दिन भी बैंक बंद रहेंगे. इस तरह कुल मिलाकर बैंक लगातार 8 दिन बंद रह सकते हैं.
पूरे माह में कितनी छुट्टियां
अगर बैंक कर्मचारी हड़ताल पर नहीं रहते हैं तो मार्च में बैंकों में रहने वाली छुट्टियां इस तरह हैं...
- 01 मार्च- रविवार
- 06 मार्च- Chapchar Kut (आइजोल)
- 8 मार्च- रविवार
- 9 मार्च- होलिका/दलजात्रा/होली/मुहम्मद हजरत अली का जन्मदिवस (आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल)
- 10 मार्च- होली
- 11 मार्च- होली (बिहार, झारखंड)
- 14 मार्च- माह का दूसरा शनिवार
- 15 मार्च- रविवार
- 22 मार्च- रविवार
- 25 मार्च- गुड़ी पड़वा/उगाड़ी/पहला नवरात्र (आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लद्दाख, महाराष्ट्र, मणिपुर, तमिलनाडु, तेलंगाना, गोवा और जम्मू व कश्मीर)
- 27 मार्च- सरहुल (झारखंड)
- 28 मार्च- माह का चौथा शनिवार
- 29 मार्च- रविवार
खरीदारी का लेते हैं पक्का बिल, तो जीत सकते हैं 1 करोड़ की लॉटरी; 1 अप्रैल से शुरू हो रही स्कीम
कर्मचारी क्यों कर रहे हड़ताल
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारियों की सैलरी को हर पांच साल पर रिवाइज किया जाता है. पिछली बार बैंक कर्मचारियों की सैलरी को 2012 में रिवाइज किया गया था. इसके बाद 2017 में होने वाला रिवीजन पेंडिंग है. इसी को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. इसके अलावा यूनियनों की यह भी मांग है कि बैंक कर्मचारियों को सप्ताह में दो दिन की छुट्टी मिले. बैंक कर्मचारियों की कुछ अन्य मांग भी हैं, जैसे- बेसिक पे के साथ स्पेशल अलाउंस, फैमिली पेंशन में सुधार आदि. बैंक यूनियनों ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के साथ सैलरी में रिवीजन को लेकर बातचीत की थी. लेकिन यह बेनतीजा रही. बैंक यूनियनों का यह भी कहना है कि अगर उनकी ​मांगों को नहीं माना गया तो वे 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन देशव्यापी बैंक हड़ताल करेंगे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us