/financial-express-hindi/media/post_banners/Tdtv0KU1H71UZWRdA169.jpg)
गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा जस्टिस निखिल करियल का ट्रांसफर पटना हाईकोर्ट किये जाने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया. (फाइल फोटो)
Gujarat High Court: जस्टिस निखिल करियल के प्रस्तावित ट्रांसफर के विरोध में गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल का एलान किया है. एसोसिएशन ने ट्रांसफर फैसला वापस नहीं होने तक हड़ताल जारी रखने की बात कही है. एसोसिएशन ने जस्टिस करियल के ट्रांसफर को न्यायपालिका की स्वायत्ता पर हमला करार दिया है.
चीफ जस्टिस को दर्ज कराया अपना विरोध
जस्टिस निखिल करियल के ट्रांसफर का विरोध करने के लिए एसोसिएशन के सभी वकील चीफ जस्टिस अरविंद कुमार की अदालत में इक्कठा हुए. इससे पहले एसोसिएशन मेंबर्स की दोपहर 2 बजे एक बैठक हुई, जिसके बाद चीफ जस्टिस कोर्ट को जानकारी दी गई कि एसोसिएशन के सभी वकील अनिश्चितकाल के लिए कोर्ट की कार्यवाहियों से दूर रहेंगे. इस मुद्दे पर सोमवार यानी 21 नवंबर को एक फिर से बैठक होगी.
WhatsApp ने पेश किया नया पोल फीचर, Android और iOS यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल, क्या है इसमें खास?
ट्रांसफर को बताया न्यायपालिका की स्वतंत्रता की हत्या
सीनियर एडवोकेट मिहिर ठाकोर और असीम पंड्या ने बार के सभी सदस्यों की ओर से पक्ष रखते हुए कहा कि “हम यहां मौत की घंटी का विरोध करने के लिए हैं, जस्टिस करील का ट्रांसफर न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मौत है.”
बैठक के बाद चीफ जस्टिस अरविंद कुमार की अदालत में पहुंचे बार एसोसिएशन मेंबर्स ने कोर्ट को अपने फैसले के बारे मे जानकारी दी. वकीलों के प्रदर्शन की वजह से हाईकोर्ट की कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग को बीच में रोकना पड़ा. इस दौरान चीफ जस्टिस अरविंद कुमार ने गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के मेंबर्स से सोमवार के बजाय शुक्रवार को कोर्ट की कार्यवाही से दूर रहने के फैसले पर विचार करने को कहा है.
चीफ जस्टिस ने कहा कि अदालत से दूर रहना न्याय के हित में नहीं है. कल इस पर पुनर्विचार करें? साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इस फैसले से सबसे ज्यादा आम लोगों को परेशानी होगी. हालांकि सीनियर एडवोकेट मिहिर ठाकोर ने साफ किया कि एसोसिएशन के फैसले पर सोमवार को बैठक की जाएगी.
कालाधन मामले में अनिल अंबानी पर 19 दिसंबर तक कार्रवाई नहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बढ़ाई रोक
शुक्रवार को भी होगा प्रदर्शन
गुजरात हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की बैठक में फैसला किया गया है कि जस्टिस कारियल के ट्रांसफर को लेकर पर एसोसिएशन CJI और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को पुनर्विचार के लिए ज्ञापन भेजेगी. इसके साथ ही एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार की सुबह हाई कोर्ट के मेन गेट के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा.