/financial-express-hindi/media/post_banners/xaNZBTDIxa7SNjT6ZoCa.jpg)
IND vs SL: टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं.
IND vs SL T-20 & One Day Series: टीम इंडिया में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 और एक दिवसीय के लिए जो टीम चुनी गई हैं, वह अपने आप में बहुत कुछ कह रही है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने जिस तरह से दोनों फॉर्मेट के लिए अलग अलग टीम चुनी हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट के शॉर्ट फॉर्म टी-20 से दिग्गज खिलाडि़यों का दौर खत्म होने की कगार पर है. वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी अब टी-20 और वनडे दोनों में शायद ही जगह बना सकें.
टी-20 में खत्म होगा दिग्गजों का दौर
श्रीलंका के लिखाफ आगामी टी-20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, केल राहुल और रिषभ पंत को जगह नहीं मिली है. हालांकि रोहित शर्मा को न चुने जाने की वजह उनके उंगली में चोट बताई जा रही है. लेकिन विराट कोहली, राहुल और ऋषभ पंत को न चुनने के पीछे अबतक कोई वजह नहीं बताई है. ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई अब अगले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर आगे बढ़ रही है.
हार्दिक पांड्या को टी-20 की जिम्मेदारी
टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी में बीसीसीआई ने 16 सदस्यी टीम की घोषणा की है. सूर्यकुमार यादव को टी20 में टीम का उपकप्तान बनाया गया है. इस टीम में विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को जगह मिली है, जबकि ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं हैं. रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल को भी टीम में नहीं चुना गया.
टी-20 सीरीज के लिए टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर, अर्शदीप सिंह, हर्षल, उमरान मलिक, शिवम मावी , मुकेश कुमार.
कप्तानी को लेकर कनफ्यूजन होगा दूर
हार्दिक पांड्या को वनडे टीम में भी उप कप्तान बनाया गया है. यह इस बात का इशारा हो सकता है कि आने वाले दिनों में रोहित शर्मा के बाद वनडे की भी कमान संभाले. वैसा ऐसा वनडे वर्ल्ड कप के बाद होने की उम्मीद है. वहीं केएल राहुल को भारतीय वनडे टीम की उपकप्तानी से हटा दिया गया है. शिखर धवन का पत्त भी वनडे से कट गया है. ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. केएल राहुल के साथ ईशान किशन को विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है.
बता दें कि विराट कोहली युग के बाद टीम इंडिया में कई लोगों को कप्तानी के रूप में आजमाया गया है. असल में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस लगातार खराब रही है, जिससे वह रेगुलर टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. अभी रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह अलग अलग टाइम में कप्तानी कर चुके हैं.
वनडे सीरीज के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (वीसी), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शमी, मोहम्मद . सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.