scorecardresearch

Beating Retreat 2023 : दिल्ली के विजय चौक पर कुछ ही पलों में शुरू होगा बीटिंग रिट्रीट समारोह, मेगा ड्रोन शो का दिखेगा जलवा

Beating Retreat Ceremony 2023: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में इस बार दिल्ली के विजय चौक पर 3500 से ज्यादा स्वदेशी ड्रोन का जलवा दिखेगा.

Beating Retreat Ceremony 2023: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में इस बार दिल्ली के विजय चौक पर 3500 से ज्यादा स्वदेशी ड्रोन का जलवा दिखेगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Beating Retreat Ceremony

Retreat Ceremony 2023 Updates: बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के लिए दिल्ली के विजय चौक पर शनिवार 28 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान मेगा ड्रोन शो. (IE photo by Prem Nath Pandey)

Beating Retreat 2023 : दिल्ली के विजय चौक पर रविवार की शाम यानी आज बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक अंत का प्रतीक माने जाने वाले सेरेमनी में सशस्त्र बलों को सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. सेरेमनी की अध्यक्षता राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी. इस सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.

मेगा शो में 3500 स्वदेशी ड्रोन दिखाएंगे कमाल

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी इस बार कई मायनों में खास है. शनिवार को अधिकारियों ने बताया कि सेरेमनी में देश के सबसे बड़े ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा. इसमें 3500 से ज्यादा स्वदेशी ड्रोन शामिल होंगे. ये ड्रोन तालमेल के जरिए कई देश के राष्ट्रीय धरोहरों और घटनाओं की कलाकृतियां बनाएंगे. रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी के नार्थ ब्लाक और साउथ ब्लाक के अगले हिस्से पर पहली बार थ्री डाइमेंशनल एनामॉर्फिक प्रोजेक्शन (3-D Anamorphic Projection) का आयोजन किया जाएगा. सेरेमनी में शास्त्रीय रागो पर आधारित राष्ट्रीय धुनें भी बजाई जाएंगी. यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली के प्रेसिडेंट साबा कोरोसी (UNGA President Csaba Korosi) इस बार के बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के गवाह बनेंगे.

Advertisment

WhatsApp Spamming: व्हाट्सऐप का भी हो रहा SMS जैसा हाल, स्पैमिंग से परेशान हुए 95% यूजर

विजय चौक पर देर रात तक बंद रहेगा ट्रांसपोर्ट

बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के मद्दे राजधानी में ट्रैफिक के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार रविवार दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक यातायात प्रतिबंध लागू रहेगा. जिस जगह पर सेरेमनी का आयोजन किया जाना है उस इलाकें यानी विजय चौक में लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से पहले शनिवार को विजय चौक पर लाइट एंड ड्रोन शो का आयोजन किया गया. बीते दिन विजय चौक पर सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल भी की गई.

Republic Day Rajnath Singh President Droupadi Murmu Narendra Modi