New Update
/financial-express-hindi/media/post_banners/wr6GCKWlISBTJEKXhLjq.jpg)
पश्चिम बंगाल में तीन सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज आने हैं. फोटो - इंडियन एक्सप्रेस
Bengal Bypolls result Live News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट पर भारी मतों से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल को 58,835 मतों से हराया. जीत का दावा करते हुए बनर्जी ने कहा, “यह उस साजिश के खिलाफ एक जीत है जो मुझे नंदीग्राम से हराने के लिए रची गई थी. मुझे इतना बड़ा जनादेश देने के लिए मैं भवानीपुर के लोगों को धन्यवाद देती हूं." मुर्शिदाबाद जिले में भी, तृणमूल कांग्रेस ने शमशेरगंज सीट पर 26,379 मतों से जीत हासिल की है, जबकि जंगीपुर सीट पर पार्टी ने भाजपा को 92,480 मतों से हराया है. पश्चिम बंगाल की तीन सीटों भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरगंज में 30 सितंबर को चुनाव हुए थे.