scorecardresearch

कोलकाता में बंगाल फाइल्स ट्रेलर लॉन्च में हंगामा, ममता सरकार पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, कहा - मैं अपनी बात कहने से नहीं रुकूंगा

The Bengal Files trailer launch: कोलकाता में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर लॉन्च के बीच हंगामा हो गया. बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए विवेक अग्निहोत्री ने इसे अराजकता और राजनीतिक दबाव करार दिया और कहा - मैं अपनी बात कहने से नहीं रुकूंगा.

The Bengal Files trailer launch: कोलकाता में फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ ट्रेलर लॉन्च के बीच हंगामा हो गया. बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए विवेक अग्निहोत्री ने इसे अराजकता और राजनीतिक दबाव करार दिया और कहा - मैं अपनी बात कहने से नहीं रुकूंगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
The Bengal Files

फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा - यह अराजकता है… तानाशाही है. (Image: X/@ANI, @vivekagnihotri)

कोलकाता में फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान हंगामा हो गया. जिसके बाद फिल्ममेकर ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साथा. स्थानीय प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने इसे यह अराजकता और तानाशाही बताया.

शनिवार को कोलकाता में द बंगाल फाइल्स फिल्म ट्रेलर लॉन्च के बीच रोक दिया गया. फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने इसे अराजकता और तानाशाही करार दिया. उनका कहना है कि पुलिस को राजनीतिक दबाव में तैनात किया गया ताकि ट्रेलर दिखाया न जा सके. फिल्म में डेमोग्राफिक चेंज के मुद्दे उठाए गए हैं, जिन्हें राज्य नहीं दिखाना चाहता. अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अपनी बात कहने से नहीं रुकूंगा.”

Advertisment

ITC रॉयल बंगाल होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रेलर दो बार रोक दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इवेंट में जानबूझकर बिजली की तारें काट दी गईं ताकि ट्रेलर नहीं दिखाया जा सके.

स्थिति और बिगड़ी जब पुलिस दूसरी बार इवेंट को रोकने के लिए बॉलरूम में आई और वहां तकरार होने लगी. अग्निहोत्री ने कहा - यह प्राइवेट स्क्रीनिंग थी और हमारे पास सभी अनुमति पत्र थे. फिर भी पुलिस तैनात की गई ताकि हम ट्रेलर दिखा न सकें. बंगाल में पुलिस का इस्तेमाल कुछ लोगों की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के कारण किया जा रहा है.

फिल्म मेकर ने कहा कि राज्य सरकार चुप कराना चाहती है क्योंकि फिल्म डेमोग्राफिक चेंज जैसे मसलों को उठाती है. उन्होंने कहा राज्य दिखाना नहीं चाहता क्योंकि खुद वह डेमोग्राफिक चेंज को बढ़ावा देता है. उन्होंने कहा - मुझे चुप नहीं कराया जा सकता.”

अग्निहोत्री ने यह भी कहा कि मल्टीप्लेक्स पर राजनीतिक दबाव डाला गया. उन्होंने बताया कि पिछले दिन पश्चिम बंगाल के अधिकारियों ने एक बड़ी सिनेमा चैन को ट्रेलर लॉन्च रद्द करने के लिए मजबूर किया. उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा कर कहा कि सभी लिखित अनुमति होने के बावजूद सिनेमा हॉल ने “राजनीतिक दबाव” और “हंगामा टालने” के लिए ट्रेलर शो कैंसिल कर दिया.

अग्निहोत्री ने कहा, “यह हमारी लोकतंत्र पर बहुत दुखद टिप्पणी है. क्या भारत में दो संविधान हैं – एक पूरे देश के लिए और दूसरा सिर्फ पश्चिम बंगाल के लिए?” The Bengal Files अग्निहोत्री की अगली फिल्म है, जो The Kashmir Files के बाद आई है. फिल्म का विषय पहले ही राजनीतिक संवेदनशीलता पैदा कर चुका है. यह उनके विवादों में पहली बार नहीं है; अग्निहोत्री अक्सर अपने इंटरव्यू में विवादित बयान देते रहे हैं.

Bollywood