scorecardresearch

Bhai Dooj 2022: भाई दूज तिथि को लेकर कनफ्यूज? ये है शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

रक्षाबंधन और भईया दूज दो ऐसे पर्व हैं, जो भाई और बहन के स्नेह और प्रेम के प्रतीक हैं.

रक्षाबंधन और भईया दूज दो ऐसे पर्व हैं, जो भाई और बहन के स्नेह और प्रेम के प्रतीक हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Bhai Dooj 2022, Confused, Bhai Dooj, auspicious time, method of worship, importance

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाया जाता है.

Bhai Dooj 2022: कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इस बार सूर्य ग्रहण की वजह से यह पर्व 26 की जगह पर 27 अक्टूबर को मनाया जाएगा. भैया दूज को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के टीका कर उसकी सुख समृद्धि की कामना करती हैं. 

Dove, Tresemmé समेत कई ड्राई शैंपू बाजार से वापस लेने का यूनीलिवर का एलान, कैंसर रिस्क के कारण किया फैसला

Advertisment

भाई दूज की तिथि

शास्त्रों के जानकारों की माने तो इस साल कार्तिक महीने की द्वितीया तिथि दो दिन है. द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर यानी आज दोपहर 2:45 बजे से कल यानी 27 अक्टूबर को दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी. धर्म के जानकारों की माने तो 27 अक्टूबर को भैया दूज मनाया जाना ज्यादा शुभ है, क्योंकि सनातन धर्म में कोई भी व्रत, पूजन या पर्व उदया तिथि के आधार पर मनाया जाता है. 

शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज दोपहर से द्वितीया तिथि शुरू हो चुकी है, लेकिन दूज के दिन बिना खाना खाये ही टीका किया जाना चाहिए. इसलिए जानकारों का मत है कि 27 अक्टूबर को भैया दूज मनाया जाना शुभ है. 27 अक्टूबर को भैया दूज के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 06:48 बजे से दोपहर 12:46 बजे तक है.

केजरीवाल ने कहा, करेंसी नोट्स पर लक्ष्मी-गणेश की तस्वीरें छापने से होगी देश की तरक्की, पीएम को जल्द लिखेंगे चिट्ठी

धार्मिक मान्यता

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की  द्वितीया तिथि को भैया दूज मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाइयों को टीका लगाकर उन्हें नारियल देकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. भैया दूज भाई और बहन के पवित्र स्नेह का प्रतीक है. साल में रक्षाबंधन और भईया दूज दो ऐसे पर्व होते हैं, जो सिर्फ भाई-बहन के स्नेह को समर्पित होते हैं. इन दो दिनों में भाई या बहन कहीं भी हों, वे एक दूसरे से जरूर मिलते हैं.

Festive Season Festival Season