scorecardresearch

Bharat Biotech: नाक से दी जाने वाली कोरोना वैक्सीन की कीमत तय, निजी अस्‍पतालों में चुकाने होंगे 800 रुपये

Nasal Vaccine Booster Dose Rate: कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ बूस्टर डौज के तौर पर नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ (iNCOVACC-r) की कीमत प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर मे 800 रुपये और सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये होगी.

Nasal Vaccine Booster Dose Rate: कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ बूस्टर डौज के तौर पर नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ (iNCOVACC-r) की कीमत प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर मे 800 रुपये और सरकारी अस्पतालों में 325 रुपये होगी.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
nasal-vaccine-

Nasal Vaccine: भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन जनवरी 2023 के चौथे सप्ताह से उपलब्ध होगी.

Nasal Vaccine Price: नाक से दी जाने वाली भारत बॉयोटेक (Bharat Biotech) की नेजल वैक्सीन के कीमतों का खुलासा हो गया है. बूस्टर डोज के तौर पर दी जाने वाली कंपनी की इंट्रानेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक (iNCOVACC-r) निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर 800 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगी. वहीं सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर स्लॉट बुक कराए लोगों को 325 रुपये की कीमत में मिलेगी. हैदराबाद की कंपनी में बनी नेजल वैक्सीन बुकिंग के लिए को-विन (Co-Win) प्लेटफार्म पर उपलब्ध है. वैक्सीन की कीमत टैक्स छोड़कर बताई गई है. भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

जनवरी 2023 के चौथे सप्ताह में उपलब्ध होगी नेजल वैक्सीन

मंगलवार को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने कहा कि उसकी नाक से दी जाने वाली कोविड-19 रोधी नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ (iNCOVACC-r) की कीमत प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर के लिए 800 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) और सरकारी वैक्सीन वैक्सीनेशन सेंटर के लिए 325 रुपये (जीएसटी को छोड़कर) रखी गई है. नेजल वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बताया है कि जनवरी 2023 के चौथे सप्ताह से उपलब्ध होगी. फिलहाल नेजल वैक्सीन कोविन पोर्टल पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है.

Advertisment

Box Office 2022: फिल्‍मों ने 1162% तक कमाया मुनाफा, लो बजट मूवीज का कमाल, लिस्‍ट में दृश्यम-2 से लेकर कांतारा तक

बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल करने की मिल चुकी है मंजूरी

कंपनी ने दावा है कि इनकोवैक दुनिया की पहली नाक से दी जाने वाली कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन है. भारत बॉयोटेक के नेजल वैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर इस्तेमाल की जाने की सरकार ने मंजूरी दी है. जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के खिलाफ दिए जाने वाले दोनों प्राइमरी डोज के लिए भी अप्रूवल दी गई है. बूस्टर डोज के मामले में दोनों प्राइमरी डोज से अलग खुराक दी जा सकती है.

इस महीने की शुरुआत में भारत बायाटेक को बूस्टर डोज के तौर पर इनकोवैक वैक्सीन इस्तेमाल करने की भारत के सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से मंजूरी मिल चुकी है. भारत बायोटेक के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा इल्ला ने बताया कि हमने दो अलग-अलग आपूर्ति प्रणाली के साथ दो अलग-अलग मंच से दो कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ टीका- कोवैक्सीन और इनकोवैक विकसित की है. कंपनी ने बताया कि इनकोवैक (दो खुराक के बराबर) वैक्सीन की तीसरे फेज की ट्रायल की गई है. भारत बॉयोटेक ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इनकोवैक वाशिंगटन यूनिवर्सिटी, सेंट लुइस के साथ मिलकर विकसित की गई है.

Coronavirus Bharat Biotech