/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/post_banners/gwLPWCJFETbrhwPd3g2q.jpg)
Rahul Gandhi during the Bharat Jodo Yatra in Delhi. (File Image)
Rahul Gandhi Walks more than 3000 kms to Enter Delhi with his Bharat Jodo Yatra : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश के नौ राज्यों से होती हुई आज राजधानी दिल्ली पहुंच गई. खास बात यह है कि राहुल गांधी इस दौरान 3000 किलोमीटर से ज्यादा पैदल चलकर दिल्ली पहुंचे हैं. राहुल गांधी की इस मुहिम में उनका साथ देने उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी भी सड़क पर उतरीं. राहुल गांधी ने दिल्ली पहुंचने के बाद एक बार फिर नफरत के खिलाफ प्रेम की बात दोहराते हुए कहा, "वे नफरत फैलाते हैं, हम प्यार बांटते हैं, हम सभी भारतीयों को गले लगाते हैं." नफरत की राजनीति के खिलाफ देश भर में प्यार का संदेश फैलाने की यह बात राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पिछले 108 दिनों से लगातार कहते आ रहे हैं. तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जाने वाली है.
दिल्ली की सर्द सुबह में पदयात्रा की गर्मी
दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी का स्वागत कांग्रेस के जोश से भरे कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अलावा हजारों आम लोगों ने भी किया. सुबह-सुबह दिल्ली की कंपाने वाली सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर नजर आए. दिल्ली की सर्दी में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के लिए सड़कों पर उतरे कई लोग यह देखकर भी हैरान नजर आए कि इतनी ठंड के बावजूद राहुल गांधी सिर्फ एक टीशर्ट पहनकर पदयात्रा कर रहे हैं. मीडिया के पूछने पर कुछ समर्थकों ने कहा कि राहुल गांधी का ये अंदाज देखकर उन्हें भी गर्माहट का एहसास हो रहा है. कांग्रेस पार्टी ने इस माहौल पर ट्वीट करके कहा, "दिल्ली की कड़कड़ाती सर्दी में नफ़रत का अंधेरा मिटाकर हिन्द को रोशन करने निकल पड़े हैं भारत जोड़ो यात्रा (BharatJodoYatra) के दीवाने."
/financial-express-hindi/media/post_attachments/U5TLzG4sMqh0Xl58oFsT.jpg)
भारत जोड़ो यात्रा के अंदर एक हिन्दुस्तान है : राहुल गांधी
देश के दक्षिणी छोर से राजधानी तक का लंबा पैदल सफर पैदल तय करके दिल्ली पहुंचने पर राहुल गांधी ने कहा, "मैं जब कन्याकुमारी से चला तब मुझे एक बात पता चली कि इस देश में नफरत नहीं है, इस देश में सिर्फ मोहब्बत है. नफरत सिर्फ मीडिया वाले दिखाते हैं. इस यात्रा में हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई सभी धर्मों के लोग साथ चल रहे हैं. अमीर, गरीब, किसान, मजदूर सब चल रहे हैं. इस यात्रा के अंदर एक हिन्दुस्तान है." राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा, "भारत जोड़ो यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, डर और नफरत के खिलाफ है. लेकिन केंद्र सरकार की सारी नीतियां डर फैलाने के लिए हैं. ये चाहते हैं कि किसान, मजदूर, युवा सभी के दिलों में डर हो."
भारत जोड़ो यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, डर और नफरत के खिलाफ है।
— Congress (@INCIndia) December 24, 2022
लेकिन केंद्र सरकार की सारी नीतियां डर फैलाने के लिए हैं। ये चाहते हैं कि किसान, मजदूर, युवा सभी के दिलों में डर हो : @RahulGandhi जी#BharatJodoYatrapic.twitter.com/bNvpkdmuEC
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने किया स्वागत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा का दिल्ली पहुंचने पर स्वागत किया है. खड़गे ने इस मौके पर किए गए ट्वीट में लिखा है, "कन्याकुमारी से मीलों चलकर भारत जोड़ो यात्रा (BharatJodoYatra) आज देश की राजधानी दिल्ली पहुँच चुकी है. महँगाई, बेरोज़गारी, असमानता और नफ़रत की राजनीति के ख़िलाफ़, ये राष्ट्रीय जन-आंदोलन सत्ता के सिंहासन तक पहुँचकर करोड़ों लोगों की आशाओं को समेटे है. हर एक यात्री और राहुल गांधी का अभिनंदन."
श्रीनगर तक जाएगी भारत जोड़ो यात्रा
7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से रवाना हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक नौ राज्यों से होकर गुजर चुकी है. इस दौरान राहुल गांधी और उनके साथ पूरे समय चलने वाले पदयात्री 3000 किलोमीटर से ज्यादा का पैदल सफर तय कर चुके हैं. देश के मौजूदा बड़े नेताओं में राहुल गांधी शायद ऐसे इकलौते शख्स होंगे, जिन्होंने इतनी लंबी पदयात्रा की है. भारत जोड़ो यात्रा के पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी की ये पदयात्रा जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर तक जाने वाली है, जिसके लिए उन्हें अभी 500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर और तय करना है.