scorecardresearch

मध्य प्रदेश पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने कहा-देश से डर, नफरत, बेरोजगारी और महंगाई खत्म करना हमारा मकसद

भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह ने कहा, हम कोई वोट मांगने नहीं निकले हैं. ये यात्रा देश में गैरबराबरी मिटाने के लिए है, सद्भावना के लिए है, संविधान की रक्षा के लिए है.

भारत जोड़ो यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह ने कहा, हम कोई वोट मांगने नहीं निकले हैं. ये यात्रा देश में गैरबराबरी मिटाने के लिए है, सद्भावना के लिए है, संविधान की रक्षा के लिए है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने बुधवार को बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से मध्य प्रदेश में प्रवेश किया. (Photo: Twitter/@INCMP)

Bharat Jodo Yatra Enters Madhya Pradesh: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश पहुंच गई. यात्रियों ने प्रदेश के बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से मध्य प्रदेश में प्रवेश किया. जहां बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने राहुल गांधी और उनके साथ यात्रा में शामिल पदयात्रियों का स्वागत किया. महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इस मौके पर तिरंगा झंडा मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को सौंपा. यात्रा के संयोजक दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने इस मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

बीजेपी पहले डर फैलाती है, फिर उसे हिंसा में बदल देती है : राहुल

राहुल गांधी ने कहा कि हमारी भारत जोड़ो यात्रा महाराष्ट्र से होती हुई मध्य प्रदेश पहुंच गई है और अब इस तिरंगे को श्रीनगर में लहराने से हमें कोई ताकत नहीं रोक पाएगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद देश से डर, नफ़रत, बेरोज़गारी और महंगाई को ख़त्म कर, न्याय का हिंदुस्तान बनाना है. राहुल ने कहा, "बीजेपी पहले नौजवानों, किसानों-मजदूरों के बीच डर फैलाती है और जब उनके मन में डर बैठ जाता है, तो वे उसे हिंसा में तब्दील कर देते हैं." इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और उच्च शिक्षा के निजीकरण का मसला भी उठाया.

Advertisment

पीएम मोदी के 71 हजार नियुक्ति पत्र बांटने को खड़गे ने बताया ‘चुनावी स्टंट’, याद दिलाया हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा

हम अपने मन की बात नहीं कहते, आपकी सुनते हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने किसी का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात पर तंज भी किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "हम रोज़ 7-8 घंटे चलते हैं और चलते हुए हम अपनी बात नहीं रखते, हम मुंह बंद और कान खुले रखते हैं. हम हमारे मन की बात नहीं कहते, आपके मन की बात सुनते हैं. किसानों की, युवाओं की, छोटे व्यापारियों की, माताओं-बहनों की, मजदूरों के मन की बात सुनते हैं."

हम वोट मांगने नहीं, देश के लिए निकले हैं : दिग्विजय सिंह

भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश पहुंचने के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, "हम कोई वोट मांगने नहीं निकले हैं. ये यात्रा देश के लिए है. भारत में जिस प्रकार से अमीर-गरीब की दूरी बढ़ती जा रही है, क्या वो चिंता का विषय नहीं है? खुद आरएसएस के नेता दत्तात्रेय होसबोले कह चुके हैं कि गरीबी बढ़ रही है. क्या ये राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है? क्या जिस तरह नफरत फैलाई जा रही है, वो सही है?"

शांतिपाठ करने वाले देश में नफरत फैलाई जा रही : दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारे धर्म में हर धार्मिक आयोजन में शांतिपाठ होता है. हमारा उद्घोष होता है, "प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो". ऐसे संस्कारों वाले देश में धार्मिक वैमनस्य फैलाया जा रहा है." उन्होंने कहा कि हमें इस नफरत को प्रेम और सद्भाव में बदलना है. इसीलिए हम नफरत छोड़ो, भारत जोड़ो का संदेश लेकर ये यात्रा निकाल रहे हैं.

Gujarat Election 2022: BJP ने 12 और बागियों को किया निलंबित, पार्टी के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में आज ऐसा माहौल बन गया है, जहां संविधान का माखौल उड़ाया जा रहा है. एक वर्ग को चुन-चुनकर प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों को तरह-तरह से परेशान किया जाता है. न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश होती है. ऐसे माहौल में देश के संविधान की रक्षा करना जरूरी है. साथ ही समाज में आए बिखराव को दूर करना भी देश की आवश्यकता है. राहुल गांधी इसीलिए पदयात्रा के रूप में तपस्या करने निकले हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अगले 12 दिनों तक मध्य प्रदेश के सात जिलों से होकर गुज़रेगी. इस दौरान राहुल गांधी समेत यात्रा में शामिल लोग करीब 380 किलोमीटर पैदल चलेंगे. मध्य प्रदेश के बाद यह यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी.

Jairam Ramesh Bharat Jodo Yatra Kamal Nath Madhya Pradesh Digvijaya Singh Digvijay Singh Rahul Gandhi