/financial-express-hindi/media/post_banners/oIDiOaH9Yw0EVnAlXGlx.jpg)
Rahul Gandhi (File Image)
Bharat Jodo Yatra Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर किसान विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया है. महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अपने 'मित्रों' पर देश का पैसा लुटाने और अन्नदाताओं को अलग-अलग तरीके से डराने की नीति पर चल रही है.
राहुल गांधी ने अपने इस भाषण की एक वीडियो क्लिप को ट्विटर के जरिए शेयर करते हुए लिखा है, "भाजपा सरकार द्वारा 8 सालों में कर्ज़माफ़ पूंजीपतियों का : ₹9,15,697 करोड़, किसानों का : ₹0. 'मित्रों' पर देश का पैसा लुटाना और अन्नदाताओं को अलग-अलग तरीके से डराना. ये है प्रधानमंत्री की ‘पंच-किल’ पॉलिसी." कांग्रेस नेता ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आयोजित एक जनसभा में दिए गए भाषण में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए किसान विरोधी नीतियां अपनाने और देश के किसानों को डराने का आरोप भी लगाया.
किसानों को उपज का सही दाम नहीं देते : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार हिंदुस्तान के किसानों के दिल में डर भरना चाहती है और ये काम वो 5 तरीकों से कर रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की पहली किसान विरोधी नीति, फसल का सही दाम नहीं देने की है. राहुल ने आरोप लगाया कि किसान भले ही 24 घंटे काम कर लें, लेकिन ये सरकार उन्हें उपज का सही दाम नहीं देगी.
किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिलता : राहुल
राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया है कि किसानों को फसल का नुकसान होने पर भी फसल बीमा के पैसे नहीं मिलते. उनका कहना है कि पहले फसल बीमा सरकारी कंपनियों के जरिए होता था, लेकिन मोदी सरकार में फसल बीमा के पैसे प्राइवेट कंपनियों के पास जाते हैं. राहुल का आरोप है कि हजारों करोड़ रुपये हिंदुस्तान के किसानों की जेब से निकाले जाते हैं और प्राइवेट बीमा कंपनियों की जेब में डाले जाते हैं.
किसान विरोधी है एक्सपोर्ट-इंपोर्ट नीति : राहुल
राहुल गांधी ने यह आरोप भी लगाया है कि मोदी सरकार की एक्सपोर्ट-इंपोर्ट नीति किसान विरोधी है. उनका दावा है कि जब किसानों के फसल बेचने का समय आता है, तो मोदी सरकार एक्सपोर्ट पर रोक लगा देती और इंपोर्ट बढ़ा देती है. इससे बाजार में कृषि उपज के दाम गिर जाते हैं और किसानों को नुकसान होता है.
किसानों का कर्ज माफ नहीं होता : राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए भाषण में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अरबपतियों के हजारों करोड़ रुपये के कर्ज तो दो मिनट में माफ कर देती है, लेकिन हिंदुस्तान के हजारों किसानों के खुदकुशी करने के बावजूद उनके कर्ज माफ नहीं किए जाते.
भाजपा सरकार द्वारा 8 सालों में कर्ज़माफ़
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 16, 2022
पूंजीपतियों का: ₹9,15,697 करोड़
किसानों का: ₹0
'मित्रों' पर देश का पैसा लुटाना और
अन्नदाताओं को अलग-अलग तरीके से डराना। ये है प्रधानमंत्री की ‘पंच-किल’ पॉलिसी pic.twitter.com/kmof5iMJkf
पेट्रोल-डीज़ल के दाम नहीं घटाए जाते : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमतों को मोदी सरकार की पांचवीं किसान विरोधी नीति बताया है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि जब इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल-डीज़ल के दाम गिर जाते हैं, तब भी मोदी सरकार देश के भीतर उनकी कीमतें घटने नहीं देती, जिससे खेती की लागत बढ़ जाती है और किसानों का नुकसान और बढ़ जाता है.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल महाराष्ट्र से गुजर रही है. अब तक यह यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से होकर गुज़र चुकी है. यात्रा के दौरान सड़कों पर राहुल गांधी के साथ चलने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई यह पदयात्रा कश्मीर के श्रीनगर में खत्म होगी. इस दौरान राहुल गांधी 3500 किलोमीटर से भी लंबा रास्ता पूरी तरह पैदल चलकर तय करेंगे.