/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/post_banners/cq6Qm787kqCNzaQyZmCL.jpg)
Bharat Jodo Yatra Latest News: राहुल गांधी पर क्यों नहीं हो रहा सर्दी का असर? इतनी ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहनकर कैसे चल रहे हैं राहुल गांधी? प्रियंका गांधी ने दिया सवाल का जवाब. (Photo Shared by @INCIndia on twitter)
Bharat Jodo Yatra Latest News Update, Priyanka Gandhi tells why Rahul Gandhi does not feel cold: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का अगला दौर मंगलवार को शुरू हुआ, जब यह यात्रा लोगों की भारी भीड़ के साथ दिल्ली से निकलकर उत्तर प्रदेश पहुंच गई. गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर पर राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके बड़े भाई सच्चाई के योद्धा हैं, जो न कभी डरे नहीं और न ही उन्हें कोई खरीद सकता है. इसके साथ ही उन्होंने अपने बड़े भाई से जुड़े उस सवाल का जवाब भी दिया, जो पिछले कई दिनों से लोगों के मन में बार-बार उठता रहा है. सवाल ये कि राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और अब पश्चिमी यूपी की कंपाने वाली सर्दी का राहुल गांधी पर असर क्यों नहीं हो रहा? राहुल गांधी इतनी ठंड में भी महज एक सफेट टीशर्ट पहनकर कैसे घंटों पैदल चलते रहते हैं?
राहुल गांधी को क्यों नहीं लगती ठंड?
कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने लोनी बॉर्डर पर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने के बाद दिए भाषण में कहा, "किसी ने मुझे पूछा आपके भाई को ठंड नहीं लगती? छोटी सी टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं, इतनी ठंड में. किसी ने कहा, इन्हें ठंड से इन्हें बचाओ. जैकेट तो पहनवा दो. फिर किसी ने पूछा, आपको डर नहीं लगता इनकी सुरक्षा के लिए? अब कश्मीर जा रहे हैं, पंजाब से गुजरेंगे, इतनी लंबी यात्रा करेंगे कश्मीर तक..तो डर नहीं लगता? मेरा जवाब ये है कि ये सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं. भगवान इनको सुरक्षित रखेगा और जब तक आप सब इस देश की सच्चाई को पहचानेंगे, तब तक भगवान इस देश की सच्चाई को सुरक्षित रखेगा. पहचानिए…एकता में ही आपका विकास है. सब साथ चलिए. पूरे देश में ये पैगाम ले जाइए. एकता, सद्भावना और प्यार का..हम इस देश को बचाकर रखेंगे, इस देश को विकसित बनाएंगे और नौजवानों को अपना हक दिलवाएंगे."
मेरे भाई सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं।
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023
: @priyankagandhi जी#BharatJodoYatrapic.twitter.com/chp3baB0Pb
मेरे बड़े भाई योद्धा हैं, न डरेंगे, न बिकेंगे : प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में यह भी कहा कि उन्हें अपने बड़े भाई पर सबसे ज्यादा गर्व है, क्योंकि वे सत्य के योद्धा हैं. प्रियंका ने बड़े अनौपचारिक अंदाज़ में राहुल गांधी का स्वागत करते हुए कहा, "मेरे बड़े भाई…इधर देखो..सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है, क्योंकि पूरा सत्ता का जोर लगाया गया.. सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए इनकी छवि को खराब करने के लिए, लेकिन ये सच्चाई से पीछे हटे नहीं. इन पर एजेंसियां लगाई गईं, ये डरे नहीं. ये योद्धा हैं. अडानी जी, अंबानी जी ने बड़े से बड़े नेता खरीद लिये, देश के सारे पीएसयू खरीद लिये, देश की मीडिया खरीद ली. लेकिन मेरे भाई को नहीं खरीद पाए और न कभी खरीद पाएंगे. गर्व है मुझे इन पर और आप सब पर."
मेरे बड़े भाई... तुम पर गर्व है ❤️
— Congress (@INCIndia) January 3, 2023
तुम एक योद्धा हो 💪 pic.twitter.com/EaDHmTY0q3
मुहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइज खोलें सभी लोग : प्रियंका
प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के लोगों से कहा कि वे भारत जोड़ो यात्रा के नफरत को छोड़कर प्रेम का रास्ता अपनाने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में राहुल गांधी का साथ दें. प्रियंका ने कहा, "जैसा राहुल गांधी ने कहा, नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोली है. आप सबसे अपील है कि हर जगह मुहब्बत की इस दुकान की फ्रेंचाइज़ खोलो. सब जगह दिखनी चाहिए. क्योंकि ऐसा नहीं करेंगे तो नफरत की राजनीति आगे बढ़ती रहेगी और आपकी समस्याओं का कभी समाधान नहीं होगा. रोज़गार नहीं मिलेंगे. अर्थव्यवस्था मज़बूत नहीं हो पाएगी. महंगाई नहीं घट पाएगी. जब देश एकजुट होगा, आप सब साथ होंगे, तभी सरकार से अपना हक मांग पाएंगे. रोज़गार, महंगाई और विकास पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे."
कन्याकुमारी से कश्मीर तक जाएगी भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 3000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर पैदल करने के बाद उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं. इससे पहले वे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से होकर गुज़र चुके हैं. 7 सितंबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त होनी है. इस दौरान राहुल गांधी और उनके साथ चल रहे भारत यात्री कुल मिलाकर करीब 3570 किलोमीटर पैदल चलेंगे. 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने पर लोगों की भारी भीड़ ने राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत किया था. भारतीय सिनेमा के बड़े सितारे कमल हासन भी भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ चले और फिर लाल किले पर आयोजित सभा में भी शामिल हुए थे. और अब उत्तर प्रदेश पहुंचने पर राहुल गांधी के स्वागत में कांग्रेस समर्थकों और आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ती नजर आ रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के यूपी पहुंचने से पहले सोमवार को कांग्रेस ने नया टाइटल सॉन्ग भी जारी किया है, जिसके बोल हैं - 'अब नहीं तो कब'.