/financial-express-hindi/media/post_banners/CaYBQPdUzFLI868ZQVJY.jpg)
Bhola Movie Released: बड़े पर्दे पर उतरने से पहले ही फिल्म के ट्रेलर और गानों को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. ऐसे में कयास यही लगाया जा रहा है कि अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘दृश्यम-2’ के जैसे ये बॉक्स-ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा सकती है.
Bhola Movie Released: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ का दर्शकों का शुरूआती रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिलता हुआ दिख रहा है. यह फिल्म 30 मार्च यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बड़े पर्दे पर उतरने से पहले ही फिल्म के ट्रेलर और गानों को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. ऐसे में कयास यही लगाया जा रहा है कि अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘दृश्यम-2’ के जैसे ये बॉक्स-ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा सकती है. इस फिल्म में अजय देवगन, अभिनेत्री तब्बू और संजय मिश्रा के साथ एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन भी अजय देवगन ने किया है. भोला साउथ की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का रीमेक है. मॉर्निंग शो में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 12 फीसदी बताई जा रही है, जो ठीक-ठाक है. वहीं इस फिल्म को देखने वाले बता रहे हैं कि यह बहुत दमदार है, जो लोगों को सिनेमाघरों में अंत तक सीट बेल्ट बांधे रखने पर मजबूर कर देती है.
फिल्म को मिल रहा है शानदार रिस्पॉन्स
जिनलोगों ने इस फिल्म को पहले शो में देख लिया है वो लोग इसका रिव्यू सोशल मीडिया पर करने लगे हैं. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुनील कडेल के मुताबिक भोला एक एक्शन डायनामाइट है जो अंत आते-आते दर्शकों के दिल को छूने में कामयाब रहती है. उन्होंने इसके डायलॉग को “सीटी मार” बताया है. इस फिल्म में अजय देवगन के एक्शन को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है. सुनील के अनुसार यह फिल्म मसाला और एक्शन फिल्म प्रेमियों के लिए एक दावत है. अजय देवगन ने अभी तक जितनी भी फिल्मों को डायरेक्ट किया है उसमें भोला को सबसे शानदार और थ्रिलिंग बताया जा रहा है. मूवी क्रिटिक रोहित जायसवाल इस फिल्म को प्योर रॉ एक्शन फिल्म बताते हैं जो पूरी तरह से पैसा वसूल है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू के एक्टिंग को भी काफी सराहा जा रहा है.
#Bholaa 4*/5 🌟🌟🌟🌟
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) March 30, 2023
Pure RAW ACTION FILM, with a strong emotional background,Complete paisa Wasool Material
#AjayDevgn Action takes this film to another level…. #Tabu shines again, #DeepakDobriyal looks EVIL Screenplay & execution Fabulous #BholaaReview#BholaaInCinemas.. pic.twitter.com/gmdv3MzQqP
फिल्म की ऑक्यूपेंसी
अपने शुरूआती शोज में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 12 फीसदी तक रही है, जिसे उम्दा नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह ओपनिंग उतनी बुरी भी नहीं है. सामन्यतः 15 फीसदी ऑक्यूपेंसी को बेहतर माना जाता है. हालांकि फिल्म समीक्षकों का मानना है कि फिल्म की रिव्यू जैसे ही लोगों तक पहुचेगी लोग वीकेंड पर सिनेमाघरों में खींचे चले आ सकते हैं. फिल्म को पूरे भारत में करीब 3700 स्क्रीन पर रिलीज किया है. इस हिसाब से अगर फिल्म दूसरे हाफ में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहती है तो कमाई के मामले में पहले दिन आसानी से दहाई अंक को पार कर सकती है.
एडवांस बुकिंग में हुई इतनी कमाई
अजय देवगन की पिछली फिल्म दृश्यम-2 ने बॉक्स-ऑफिस पर काफी धमाल मचाई थी. उम्मीद है भोला को लेकर भी दर्शकों में यह उत्साह कायम रहेगा. फिल्म के ओपनिंग डे के लिए एडवांस बुकिंग रिलीज से 11 दिन पहले शुरू हो गई थी और अभी तक इस फिल्म ने करीब 50 लाख टिकट एडवांस में बेचे जा चुके हैं. उम्मीद है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग करीब 1 से 2 करोड़ के बीच रही है. अगर फिल्म अपने दूसरे हाफ में दमदार प्रदर्शन करती है तो ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 10-15 करोड़ की हो सकती है.