scorecardresearch

Bholaa BO Collection Day 11: फिल्म भोला के लिए इस वीकेंड थिएटर में उमड़ी भीड़, कलेक्शन का आंकड़ा 70 करोड़ पार

Bholaa Box Office Collection: ओपनिंग डे से 11वें दिन तक अजय देवगन की फिल्म पठान कुल 70.69 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

Bholaa Box Office Collection: ओपनिंग डे से 11वें दिन तक अजय देवगन की फिल्म पठान कुल 70.69 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bholaa Box Office Collection Day 11

Bholaa Box Office Collection Day 11: रविवार को फिल्म भोला ने करीब 3.30 करोड़ रुपये की कमाई की.

Ajay Devgn’s Film Bholaa Box Office Collection Day 11: बालीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) कलेक्शन के मामले में इस वीकेंड संतोषजनक रही. रिलीज के बाद 10 दिनों में इस फिल्म ने 67.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इंडस्ट्री-ट्रैक Sacnilk के मुताबिक रविवार को फिल्म भोला ने करीब 3.30 करोड़ रुपये की कमाई की. ओपनिंग डे से लेकर 11वें दिन तक इस फिल्म ने कुल 70.69 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

अजय देवगन के निर्देशन में बनी है फिल्म भोला

फिल्म भोला तमिल की हिट फिल्म कैथी (Kaithi) का रीमेक वर्जन है जिसमें बतौर एक्टर अजय देवगन सिने पर्दे पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन किया है. पिछले महीने के आखिरी दिनों में यह फिल्म 2D और 3D में रिलीज हुई. जानकारी के मुताबिक कैथी फिल्म की रिमेक वर्जन दर्शकों के बीच बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इस वीकेंड फिल्म भोला के पहले शो को दर्शकों ने खासा पसंद किया. रविवार के दिन सभी शो में भीड़ देखने को मिली. शो को लेकर सिनेमाघरों में क्रमशः 19 फीसदी और 17.76 फीसदी की व्यस्तता देखी गई. पहले शो की तुलना में शाम को सबसे अधिक दर्शकों की भीड़ उमड़ी. रात का शो पॉजिटिव नोट के साथ समाप्त हुआ.

Advertisment

मारुति ने 30,000 रुपये तक बढ़ाए ग्रैंड विटारा के दाम, मिड साइज SUV की नई और पुरानी कीमत

फिल्म भोला के सामने ये हैं चुनौतियां

यू मी और हम (U Me Aur Hum), शिवाय (Shivaay) और रनवे 34 (Runway 34) के बाद भोला (Bholaa) बतौर निर्देशक अजय देवगन की चौथी फिल्म है. बॉक्स ऑफिस पर इन चारों में से कोई भी फिल्म बेहतर परफार्म नहीं कर पाई है. कलेक्शन के मामले में उनके निर्देशन में बनी चौथी फिल्म भोला भले ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ दिखा रही है, फिर भी यह पिछले आई अजय की फिल्म अंतिम फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) की तरह सिनेमाघरों में भीड़ जुटाने में विफल रही है. फिल्म दृश्यम 2 ने देश और दुनियाभर में 340 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. इस महीने 21 अप्रैल को बालीवुड जगत में भाई जान के नाम से मशहूर सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज होने वाली है. इस अपकमिंग फिल्म के सिनेमाघरों में आने तक अजय की फिल्म भोला के लिए दर्शकों का भीड़ जुटाने के लिए रास्ता साफ है. बताया जा रहा है कि रमजान और आईपीएल के 16वें सीजन के चलते सिनेमाघरों तक दर्शकों को लाने के लिए फिल्म भोला को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.

Bollywood Ajay Devgn