scorecardresearch

Bholaa BO Collection: भोला ने दुनियाभर में कमाए 100 करोड़, ‘पठान’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद ये मुकाम पाने वाली साल की तीसरी फिल्म

Bholaa Box Office Collection: देश के भीतर फिल्म भोला ने 13 दिनों में 75.10 करोड़ रुपये की कमाई की है.

Bholaa Box Office Collection: देश के भीतर फिल्म भोला ने 13 दिनों में 75.10 करोड़ रुपये की कमाई की है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
bholaa world wide collection

Bholaa BO Worldwide Collection: फिल्म भोला 13 दिनों में वर्ल्ड वाइड 102.11 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

Bholaa Box Office Worldwide Collection: बालीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) ने कलेक्शन के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. दुनिया भर में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शतक का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म भोला ने यह कामयाबी रिलीज के 13 दिन के भीतर हासिल की है. इस उपलब्धि के कारण अजय की भोला 2023 में विश्व स्तर पर 100 करोड़ फिल्मों के क्लब में शामिल होने वाली बॉलीवुड की नई फिल्म बन गई है. इससे पहले वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस साल रिलीज हुई बालीवुड की दो फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं हैं. हालांकि फिल्म भोला का कलेक्शन अजय देवगन की पिछले साल आई फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2.) के मुकाबले काफी कम है.

शतक लगाने वाली 2023 की तीसरी बॉलीवुड फिल्म बनी 'भोला'

koimoi डॉट कॉम के हालिया अपडेट के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर देश के भीतर फिल्म भोला ने 13 दिनों में 75.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 88.61 करोड़ के बराबर रहा है. वहीं कलेक्शन के मामले में विदेशों में इस फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये कलेक्ट किए. देश और दुनिया भर में हुए कुल कलेक्शन को देखें तो रिलीज के बाद 13 दिनों में फिल्म भोला ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फिल्म भोला 13 दिनों में वर्ल्ड वाइड 102.11 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 'पठान' और 'तू झूठी मैं मक्कार' (Pathaan and Tu Jhoothi Main Makkaar)के बाद इस साल रिलीज हुई शतक लगाने वाली बॉलीवुड की तीसरी फिल्म बन गई है.

Advertisment

Yamaha R3 and MT-03: बाजार में जल्द आने वाली है यामाहा की स्पोर्टबाइक R3 और MT-03, लॉन्च से पहले फीचर, कीमत समेत बाकी डिटेल

'Bholaa' उम्मीद अनुसार नहीं कर सकी कमाई

रामनवमी त्योहार के शुभ अवसर पर इस साल 30 मार्च को फिल्म भोला रिलीज हुई. बावजूद इसके अजय देवगन के निर्देशन में बनी तमिल भाषी ओरिजनल फिल्म 'कैथी' की रिमेक वर्जन अपेक्षानुसार सिने पर्दे पर बेहतरीन ओपनिंग नहीं दे सकी. कलेक्शन के आंकड़ें उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. हालांकि इस बीच खुशखबरी ये है कि इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने किसी तरह 100 करोड़ के आंकड़ें को पार करने में कामयाब रही है.

Bollywood Ajay Devgn